CG Samvida Karmchariyon Ke Liye Khushkhabari
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सौगातो की झड़ी लगा दी हैं. (CG Samvida Karmchariyon Ke Liye Khushkhabari) उन्होंने अपने ऐलान में सभी विभागों के कर्मियों के लिए बड़े ऐलान किये हैं. सीएम ने अपने ट्वीट में यह ऐलान किया हैं कि प्रदेश के मितानिन ट्रेनर, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क ऑपरेटरों की दैनिक प्रोत्साहन राशि में 100 रुपए प्रतिदिन की वृद्धि की जाती हैं.
मितानिन ट्रेनर, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क ऑपरेटरों की दैनिक प्रोत्साहन राशि में 100 रुपए प्रतिदिन की वृद्धि की घोषणा करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 19, 2023