CG: संविदा कर्मचारियों को सरकार की तरफ से बड़ी सौगात, बढ़ाया गया 27 प्रतिशत मानदेय, नियमितीकरण पर…
CG Samvida Karmchariyon Ke Mandey me 27% KI Badhottari
नियमितीकरण के लिए लगातार आंदोलन कर रहे संविदा कर्मचारियों को सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी मिली हैं. (CG Samvida Karmchariyon Ke Mandey me 27% Ki Badhottari) भूपेश सरकार ने एलान किया हैं कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में सेवारत 37 हजार संविदा कर्मचारियों के संविदा वेतन में 27 प्रतिशत की वृद्धि की जा रही हैं. हालांकि नियमितीकरण पर किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया है.
इसके अलावा सीएम ने राज्य के लगभग 05 लाख शासकीय सेवकों को 4% अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है.
संविदा वेतन पर विभिन्न विभागों में कार्यरत 37 हजार संविदा कर्मचारियों को सविंदा वेतन में 27 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने की घोषणा करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 19, 2023

Facebook



