CG Vidhan Sabha Session 2025: बजट सत्र के पहले दिन ही बरपेगा हंगामा!.. लखमा के अरेस्ट से लेकर चुनाव में सरकार मशीनरी का इस्तेमाल रहेगा मुद्दा

विपक्ष के आरोपों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार रहेगा। अब देखना यह होगा कि सरकार विपक्ष के इन आरोपों का किस तरह से जवाब देती है और सदन में अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखती है।

CG Vidhan Sabha Session 2025: बजट सत्र के पहले दिन ही बरपेगा हंगामा!.. लखमा के अरेस्ट से लेकर चुनाव में सरकार मशीनरी का इस्तेमाल रहेगा मुद्दा

CG Vidhan Sabha Budget Session 2025 | Image Source | IBC24

Modified Date: February 23, 2025 / 05:32 pm IST
Published Date: February 23, 2025 5:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बजट सत्र में कांग्रेस का वार, सरकार को कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर घेरने की तैयारी।
  • भाजपा का कांग्रेस पर तंज, पहले एकजुट हों फिर सरकार को घेरने की करें कोशिश।
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र रहेगा हंगामेदार, विपक्ष ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति।

CG Vidhan Sabha Budget Session 2025: रायपुर: प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस, कल से शुरू होने वाले बजट सत्र में साय सरकार को कानून व्यवस्था, महतारी वंदन योजना, कवासी लखमा की गिरफ्तारी, चुनाव में सत्ता के दुरुपयोग सहित विभिन्न मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। कांग्रेस इस संबंध में पुख्ता दस्तावेजों के साथ सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है। इसको लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक सोमवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के बंगले में आयोजित की जाएगी।

Read More: PM Modi in Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम की धरती से विपक्ष पर निशाना, पीएम मोदी ने कहा- ‘हिंदू आस्था से नफरत करने वाले हर सदी में रहते हैं’ 

कांग्रेस की रणनीति

बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मंत्री विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस दौरान प्रत्येक विधायक को अलग-अलग मुद्दे उठाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। कांग्रेस विधायकों को कानून व्यवस्था, महतारी वंदन योजना में अनियमितताएं, लखमा की गिरफ्तारी, जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतें, सरकारी नियुक्तियों में गड़बड़ी और चुनाव में सत्ता के दुरुपयोग के मुद्दों पर दस्तावेजी सबूतों के साथ सदन में सरकार को घेरने की योजना सौंपी जाएगी।

 ⁠

सत्ताधारी भाजपा का तंज

CG Vidhan Sabha Budget Session 2025 : वहीं, इस मुद्दे पर राज्य सरकार के मंत्री टंकाराम वर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पहले कांग्रेस के विधायक एकजुट तो हो जाएं, फिर सरकार को घेरने की बात करें। उन्होंने कहा, “हारे हुए और जनता द्वारा नकारे गए नेता अब विपक्ष के विधायकों को ट्रेनिंग देंगे? विपक्ष के पास विधानसभा में उठाने लायक कोई ठोस मुद्दा नहीं है। वे सिर्फ हंगामा कर सदन की कार्यवाही को बाधित करने की कोशिश करेंगे।”

Read Also: PM Modi in Bageshwar Dham: ‘दूसरों की पीड़ा का निवारण ही है धर्म’.. बागेश्वर धाम में पीएम मोदी ने कही ये बात, देखें वीडियो 

बजट सत्र में हंगामे के आसार

विपक्ष के आरोपों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार रहेगा। अब देखना यह होगा कि सरकार विपक्ष के इन आरोपों का किस तरह से जवाब देती है और सदन में अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown