CG Weather Today: अगले दो दिन छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, आज कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट, कहीं आपका जिला भी तो शामिल नहीं! पढ़ें यहां…
CG Weather Today: छत्तीसगढ़ में इस बार काफई थंड पड़ रही है। खबर आ रही है कि उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन मौसम बहुत ठंडा रहने वाला है।
cg weather today/ imsge source: ibc24
- उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन ठंड।
- 6 जिलों में शीतलहर का अलर्ट।
- न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी संभावित।
रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस बार काफई थंड पड़ रही है। अनुमान लगाया जा रहा था कि मौसम में बदलाव आ सकता है, पर अब खबर आ रही है कि उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन मौसम बहुत ठंडा रहने वाला है। CG Weather Today को लेकर मौसम विभाग ने कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर जिलों के कुछ पॉकेट्स में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
CG Weather News: अगले दो दिनों तक ठिठुरेगा राज्य
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान प्रदेश में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि, इसके बाद हल्की बढ़ोतरी 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक हो सकती है। CG Weather Today की बात करें तो बीते 24 घंटों में प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
CG Weather Today: शीतलहर की वजह
CG Weather Today के मामले में मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पिछले दिनों आए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के कारण प्रदेश में ठंड बढ़ी है। पश्चिमी विक्षोभ हिमालय और उत्तर भारत से ठंडी हवाओं को नीचे की ओर धकेलता है। इसके साथ ही तेज जेट स्ट्रीम इन हवाओं को मध्य भारत की तरफ तेजी से ले जाती है, जिससे उत्तर भारत की ठंड छत्तीसगढ़ तक महसूस होने लगती है।
विशेष रूप से, रात का तापमान तेजी से गिरता है और सुबह-शाम ठंड और अधिक महसूस होती है। कुछ इलाकों में यह स्थिति शीतलहर जैसी बन जाती है। मौसम वैज्ञानिक इसे एक आसान उदाहरण के साथ समझाते हैं: मान लीजिए फ्रिज का दरवाजा खुला हो और पंखा चल रहा हो, तो ठंडी हवा दूर तक फैल जाती है। छत्तीसगढ़ में वर्तमान स्थिति में पश्चिमी विक्षोभ फ्रिज और जेट स्ट्रीम पंखा की भूमिका निभा रहे हैं, जो ठंडी हवा को प्रदेश तक पहुंचा रहे हैं।
CG Weather Update: IBC24 की सलाह
ठंड बढ़ने के कारण लोगों के दैनिक जीवन और व्यवहार में बदलाव देखा जा सकता है। सुबह और शाम के समय सड़क पर लोगों की संख्या कम रहती है, और ज्यादातर लोग गरम कपड़े, जैकेट, कंबल और गर्म पेय का इस्तेमाल कर ठंड से बचते हैं। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। लंबी ठंड में रहने से सर्दी-जुकाम, खांसी और अन्य शीत रोग बढ़ सकते हैं। इसलिए लोगों को गरम पानी पीना, पौष्टिक भोजन लेना और पर्याप्त नींद लेना चाहिए।

Facebook


