CG Weather Today: छत्तीसगढ़ में प्रचंड ठंड का असर अभी और, शीतलहर के साथ इन जिलों के तापमान में गिरावट, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

CG Weather Today: छत्तीसगढ़ के मौसम ने धीरे-धीरे अपना सर्द रूप दिखाना शुरू कर दिया है।

CG Weather Today: छत्तीसगढ़ में प्रचंड ठंड का असर अभी और, शीतलहर के साथ इन जिलों के तापमान में गिरावट, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

cg weather today/ image source: IBC24

Modified Date: January 11, 2026 / 07:41 am IST
Published Date: January 11, 2026 7:39 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में ठंड में बढ़ोतरी की संभावना।
  • दुर्ग संभाग के कुछ जिलों में शीतलहर चल सकती है।
  • बिलासपुर का तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मौसम ने धीरे-धीरे अपना सर्द रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम CG Weather Today के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और ठंड का स्तर बढ़ सकती है। विशेष रूप से दुर्ग संभाग के कुछ जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही है।

Aaj Ka Mausam CG: रायपुर और नवा रायपुर में छाया रहेगा कोहरा

CG Weather Today  पर नजर डालें तो राजधानी रायपुर और नवा रायपुर में सुबह और देर रात के समय कोहरा छाया हुआ रहेगा। कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो सकती है, इसलिए सड़क पर धीमी गति से चलने की सलाह दी गई है।

Chhattisgarh Mein Aaj Ka Mausam: बिलासपुर का तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज

प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में तापमान भी गिरावट की ओर बढ़ रहा है। बिलासपुर में पिछले 24 घंटों में तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में अधिक ठंड के कारण तापमान महज 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अंबिकापुर के लिए यह तापमान इस सीजन का सबसे कम दर्ज तापमान माना जा रहा है।

 ⁠

CG Weather News: प्रदेश में आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में ठंड का स्तर और बढ़ सकता है, इसलिए लोगों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।

CG Weather Today: दुर्ग संभाग के कुछ जिलों में चलेगी शीतलहर

विशेष रूप से दुर्ग संभाग में ठंडी हवाओं के साथ शीतलहर चलने की संभावना है। यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह के समय तापमान काफी कम रह सकता है। वहीं, नदियों और पहाड़ी क्षेत्रों के आसपास ठंड और अधिक महसूस की जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान सुबह और देर रात के समय कई क्षेत्रों में कोहरा और घना धुंध देखने को मिल सकता है।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।