Replica of Ramlala temple will be built in Purkhauti Muktangan, Kaushalya Dham will be developed on the lines of Ayodhya
रायपुर। सिविल जज का परिक्षा परिणाम जारी हो गया है। बता दें कि ईशानी अवधिया ने इस परीक्षा में टॉप किया है। वहीं, इस परीक्षा में 10 रेंक में 9 लड़कियों ने बाजी मारी है। वहीं, दूसरे नंबर पर अर्पित गुप्ता और तीसरे नंबर पर मानशी बिश्त ने जगह बनाई है।
बता दें कि 48 पदों के लिए 152 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया था, जिसके बाद आज CGPSC ने सिविल जज का परिक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। गौरतलब है कि सिविल जज के 48 पदों के लिए जून में परीक्षा ली गई थी।परीक्षा परिणाम अगस्त महीने में जारी किए गए। प्राप्त अंको के आधार पर 152 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चिन्हित किया गया है।