World Largest Shivling/Image Credit: @Poonams71998698 X Handle
World Largest Shivling: पटना: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का मोतिहारी आज एक ऐतिहासिक और अविस्मरणीय पल का साक्षी बनने जा रहा है। दरअसल, केलनपुर प्रखंड के राजपुर पंचायत के कैथवलिया गांव में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना की विधिवत शुरुआत हो चुकी है (World Largest Shivling)। इस स्थापना समारोह में देश और विदेश से कई साधु-संत और प्रकांड विद्वानों द्वारा मंत्रोच्चार किए जा रहे हैं। मंत्रोचार के बीच शिवलिंग की पूजा-अर्चना की जा रही है। इस पुनीत कार्य में आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र सायन कुणाल अपनी सांसद धर्मपत्नी शाम्भवी चौधरी के साथ यजमान की भूमिका निभा रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार, विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग का निर्माण तमिलनाडु के महाबलीपुरम में किया गया है। इस शिवलिंग की ऊंचाई करीब 33 फिट है। यह शिवलिंग पूरी तरह से ग्रेनाइट पत्थर से निर्मित है और इसका वजह लगभग 210 मीट्रिक टन है। इसे विश्व का सबसे बड़ा एकल शिवलिंग माना जा रहा है। इस विशाल शिवलिंग को पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर में नवनिर्मित विराट रामायण मंदिर परिसर (Virat Ramayan Mandir) में स्थापित किया जा रहा है। (champaran shivling sthapna) शिवलिंग की स्थापना में शामिल होने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
जानिए विराट रामायण मंदिर की स्थापना कैसे हुई, यह मंदिर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में बन रहा है, और इसका निर्माण महावीर मंदिर न्यास समिति द्वारा किया जा रहा है। इस मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग स्थापित किया जाएगा, जिसकी लंबाई 33 फीट और वजन 210 मीट्रिक टन है। यह शिवलिंग… pic.twitter.com/s6Ak7Vfwns
— Kajal Singh (Kaju) (@iBhumihar_Girl) January 17, 2026
महावीर मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस भव्य परियोजना का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ट्रस्ट की टीम इस प्रोजेक्ट की निगरानी और समीखा कर रही है। ऐसा इसलिए ताकि शिवलिंग की स्थापना धार्मिक विधि-विधान और सुरक्षा मानकों के अनुरूप हो।
शिवलिंग की स्थापना से पहले देवी-देवताओं का आवाहन किया जा रहा है और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है। (Virat Ramayan Mandir Shivling Sthapana) ऐसा माना जा रहा है कि, आज शिवलिंग को उसके निर्धारित गंतव्य स्थान पर स्थापित कर दिया जाएगा और इसके साथ ही चंपारण की धरती एक बार फिर इतिहास रच देगी। इस ऐतिहासिक अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उनके मंत्रिमंडल के कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे। शिवलिंग की स्थापना के बाद हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी और देश की कई पवित्र नदियों के जल से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक भी किया जाएगा।
इन्हे भी पढ़ें:-