Feamale Journalists Gujarat Visit News || Image- IBC24 News File
रायपुर: छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ की 26 महिला पत्रकारों को गुजरात के अध्ययन यात्रा पर भेजा गया है। (Feamale Journalists Gujarat Visit News) यह यात्रा 15 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित की गई है, जिसमें जनसंपर्क विभाग की 6 अधिकारी के साथ पूरे प्रदेश की महिला पत्रकार शामिल हैं।
इस यात्रा का प्रथम पड़ाव अहमदाबाद रहा जहां सभी ने गुजरात विधानसभा विसिट किया और वहां की व्यवस्था को समझा। इसके साथ ही अफसरों के साथ महिला पत्रकारों ने सिद्दी सैयद मस्जिद, अडालज बावड़ी, जैन मंदिर, अक्षरधाम मंदिर और विश्व प्रसिद्ध वाटर लेज़र का आनंद भी लिया। इस तरह इस प्रवास का आध्यात्मिक और मनोरंजक अनुभव शानदार रहा।
इस यात्रा में IBC24 News की पत्रकार कोमल धनेसर और रचना नितेश भी शामिल है। उन्होंने बताया कि, कहा कि सरकार का ये अच्छी पहल है जिसके माध्यम से ना सिर्फ गुजरात की प्रशासनिक व्यवस्था को समझने का मौका मिल रहा है, (Feamale Journalists Gujarat Visit News) बल्कि महिला पत्रकारों को एक-दूसरे को जानने का भी मौका मिल रहा है।