Raipur Chakubaji News: रायपुर में चिकन की लड़ाई पहुंची चाकूबाजी तक.. खाने और बांटने के नाम पर भाइयों के बीच बहा खून, दोनों अस्पताल दाखिल
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच पहले भी विवाद होते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला जानलेवा हमला तक पहुंच गया। पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है।
Chakubaji between two brothers for chicken || Image- IBC24 News File
- चिकन के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में चाकूबाजी, दोनों घायल।
- गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में हुई घटना, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच जारी।
- पहले भी होते रहे थे आपसी झगड़े, इस बार विवाद जानलेवा हमला बन गया।
Chakubaji between two brothers for chicken : रायपुर: शहर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां आपसी विवाद में दो सगे भाइयों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह विवाद चिकन के बंटवारे को लेकर हुआ। घर में खाने को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बड़े भाई अजय मिरी ने छोटे भाई साहिल मिरी पर चाकू से हमला कर दिया। जवाब में साहिल ने भी अजय पर चाकू चला दिया।
Chakubaji between two brothers for chicken : घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। गुढ़ियारी थाना में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच पहले भी विवाद होते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला जानलेवा हमला तक पहुंच गया। पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है।

Facebook



