Chhattisgarh Bandh Live: पेट्रोल की एक एक बूंद के लिए तरसते दिखे लोग, पेट्रोल पंप के लाइन लगाकर करते रहे खुलने का इंतजार

पेट्रोल की एक एक बूंद के लिए तरसते दिखे लोग, पेट्रोल पंप के लाइन लगाकर करते रहे खुलने का इंतजार! Chhattisgarh Bandh Live

  •  
  • Publish Date - April 10, 2023 / 11:55 AM IST,
    Updated On - April 10, 2023 / 11:55 AM IST

रायपुर: Chhattisgarh Bandh Live हाल ही में बेमेतरा में हुई घटना के चलते आज विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है, जिसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। वहीं, बंद का असर स्कूल कॉलेजों पर देखने को मिला है। प्रदेश के अधिकांश स्कूल-कॉलेज आज बंद हैं।

Read More: बिहार बंगाल के बाद अब झारखंड में हिंसा, धार्मिक झंडे के अपमान के बाद मचा बवाल, गाड़ियों-दुकानों को किया आग के हवाले

Chhattisgarh Bandh Live वहीं, दूसरी छत्तीसगढ़ बंद के दौरान पेट्रोल पंप को भी बंद करा दिया गया है, जिसके चलते लोगों को भटकना पड़ रहा है। राजधानी रायपुर के पेट्रोल पंप में आने जाने वाले लोगों को पेट्रोल पंप के बाहर एक एक बूंद के लिए तरसते देखा गया।

Read More: Jagdalpur News : तीन आरोपियों ने घर में घुसकर की किन्नरों से मारपीट, थाने में मामला हुआ दर्ज 

बता दें कि हाल ही में प्रदेश के बेमेतरा जिले के बीरनपुर गांव में एक विशेष वर्ग की ओर से की गई हत्या को लेकर मोर्चा खोल दिया है। विश्व हिंदू परिषद ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है।

Read More: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, जिला अस्पताल में कलेक्टर की मौजूदगी में किया जा रहा मॉकड्रिल

विहिप ने आज सुबह से ही मोर्चा खोल दिया और भाठागांव स्थित नया बस स्टैंड के बसों के कांच तोड़ दिए। बस स्टैंड में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बीरनपुर मामले की गई कार्रवाई को लेकर विहिप लगातार आलोचना कर रही है।

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक