CG News: छत्तीसगढ़ बना देश का मॉडल राज्य, राष्ट्रपति ने दी दोहरी उपलब्धि पर बधाई

CG News today : छत्तीसगढ़ को आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर राज्य की ओर से प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।

CG News: छत्तीसगढ़ बना देश का मॉडल राज्य, राष्ट्रपति ने दी दोहरी उपलब्धि पर बधाई

CG News today

Modified Date: October 17, 2025 / 07:22 pm IST
Published Date: October 17, 2025 6:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जिलों को भी ‘स्क्रीन फेलिसिटेशन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया
  • आदि कर्मयोगी अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन
  • प्रधानमंत्री जनमन योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन

नई दिल्ली: CG News, आदि कर्मयोगी अभियान और प्रधानमंत्री जनमन योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ को आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर राज्य की ओर से प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।

धमतरी और कोरिया के कलेक्टरों सहित मोहला-मानपुर, बालोद और दंतेवाड़ा जिलों को भी ‘स्क्रीन फेलिसिटेशन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। राज्य के एक स्टेट ट्रेनर को भी व्यक्तिगत श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुआ।

read more: Lormi Police Viral Video: वर्दी पहनकर ऐसा काम कर रहे थे दो पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल, अब एसपी ने लिया बड़ा एक्शन 

 ⁠

राष्ट्रपति के हाथों कोरिया को मिला राष्ट्रीय सम्मान, कलेक्टर चंदन त्रिपाठी सम्मानित

कोरिया जिले को ‘धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान’ में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों कलेक्टर चंदन त्रिपाठी को सम्मानित किया गया। विदित हो कि ‘धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान’ के तहत जिले के 154 जनजाति बहुल ग्रामों में लगातार बुनियादी सुविधाओं के साथ उनके समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। यह सम्मान कोरिया जिले में जनजातीय क्षेत्रों में नवाचार, जनसहभागिता एवं सतत विकास की दिशा में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृति का प्रतीक है। इसके अलावा जिला धमतरी को पीएम-जनमन अभियान में एवं जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को अधोसंरचना विषय पर तथा छत्तीसगढ़ राज्य को स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर प्रस्तुतीकरण देने हेतु चयनित किया गया है।

CG News, इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि — यह सम्मान छत्तीसगढ़ के मेहनती अधिकारियों और कर्मचारियों की सामूहिक प्रतिबद्धता का परिणाम है। हमारी सरकार की जनजातीय विकास नीतियाँ अब पूरे देश के लिए उदाहरण बन रही हैं।

आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास मंत्री राम विचार नेताम ने भी समस्त विभाग को बधाई देते हुए कहा — यह पुरस्कार उन कर्मयोगियों को समर्पित है जिन्होंने जनजातीय सेवा को जन-आंदोलन का रूप दिया है।

read more:  Bilaspur Police Bribe Case: ‘दो लाख रुपये दो, नहीं भेजेंगे जेल’.. बिलासपुर में हेड कॉन्स्टेबल गुंडा-बदमाश के घर जाकर वसूल रहा था रिश्वत, वीडियो वायरल..


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com