Lormi Police Viral Video: वर्दी पहनकर ऐसा काम कर रहे थे दो पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल, अब एसपी ने लिया बड़ा एक्शन

Lormi Police Viral Video: वर्दी पहनकर ऐसा काम कर रहे थे दो पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल, अब एसपी ने लिया बड़ा एक्शन

  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 06:40 PM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 06:40 PM IST

Lormi Police Viral Video | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • लोरमी के चिल्फी थाना क्षेत्र में दो पुलिसकर्मी नशे में धुत पाए गए
  • वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दोनों को तत्काल निलंबित किया
  • जांच रिपोर्ट 3 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के आदेश जारी

लोरमी: Lormi Police Viral Video लोरमी के चिल्फी थाना क्षेत्र से पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाला एक वीडियो सामने आया है। इसमें पुलिस वर्दी में शराब के नशे में धुत दो आरक्षक दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी भोजराम पटेल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वायरल वीडियो में एक आरक्षक बोरियों के ऊपर बेसुध पड़ा है, जबकि दूसरा जमीन पर लेटा हुआ नजर आ रहा है।

Lormi Police Viral Video ये आरक्षक चिल्फी थाना क्षेत्र में पदस्थ मनोज कुमार सिंह (आरक्षक क्रमांक 323) और राजेश कुमार ध्रुव (आरक्षक क्रमांक 221) बताए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, मुंगेली द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दोनों आरक्षकों का आचरण विभागीय गरिमा के प्रतिकूल पाया गया है, जो घोर अनुशासनहीनता का परिचायक है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र मुंगेली में पदस्थ किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

जारी आदेश में दोनों आरक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं। एसडीओपी मयंक तिवारी को तीन दिनों के भीतर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।एसपी भोजराम पटेल ने स्पष्ट किया कि पुलिस बल में अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा, क्योंकि पुलिस सेवा अनुशासन और मर्यादा पर आधारित है।

इन्हें भी पढ़े:-

Bihar Election Congress Candidates: पीएम मोदी की माँ को गाली देने वाले नौशाद खान को कांग्रेस ने दिया विधायकी का टिकट.. अब विरोध होने पर लिया यह बड़ा फैसला..

PM Kisan Yojana: 2-2 हजार की आस लगाए बैठे किसान, दिवाली से पहले आएगी खुशखबरी या बढ़ेगा इंतजार? 

वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी कौन हैं?

दोनों आरक्षक — मनोज कुमार सिंह और राजेश कुमार ध्रुव, चिल्फी थाना क्षेत्र में पदस्थ थे

उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है?

दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र मुंगेली भेजा गया है।

जांच की जिम्मेदारी किसे सौंपी गई है?

एसडीओपी मयंक तिवारी को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट तीन दिनों में सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।