छत्तीसगढ़ बीजेपी कोर ग्रुप की मीटिंग कल, शिवप्रकाश लेंगे बैठक
रायपुर । छत्तीसगढ़ भाजपा कोर ग्रुप की बैठक कल बुलाई गई है । इस दौरान भाजपा जिला प्रभारियों की भी बैठक आयोजित की जाएगी । पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश बैठक लेंगे । इस दौरान प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी भी मौजूद रहेंगी ।
यह भी पढ़ें: मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की सुरक्षा में लापरवाही मामले में 7 पुलिस जवान निलंबित, कुंडपानी कैंप में किया लाइन अटैच
बताया जाता है कि खैरागढ़ उपचुनाव होने के बाद ये बैठक अहम मानी जा रही है । इसमें खैरागढ़ उपचुनाव की बूथवार समीक्षा हो सकती है । कोर ग्रुप की बैठक में आगे की कार्ययोजना बनाई जा सकती है । वहीं CM भूपेश बघेल ने भाजपा नेताओं के दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेता, मंत्री आते रहते हैं । वो आलोचना करके चले जाते हैं, लेकिन कुछ देके जाए तो बेहतर होगा ।

Facebook



