Chhattisgarh BJP Training Camp: मैनपाट में कल से बीजेपी के सांसदों-विधायकों का प्रशिक्षण शिविर, JP नड्डा करेंगे उद्घाटन, समापन में आएंगे अमित शाह

Chhattisgarh BJP Training Camp: मैनपाट में कल से बीजेपी के सांसदों-विधायकों का प्रशिक्षण शिविर, JP नड्डा करेंगे उद्घाटन, समापन में आएंगे अमित शाह

Edited By :  
Modified Date: July 6, 2025 / 06:33 AM IST
,
Published Date: July 6, 2025 6:31 am IST
HIGHLIGHTS
  • BJP के सांसदों-विधायकों का प्रशिक्षण शिविर कल से,
  • कल से 3 दिन तक मैनपाट में होगा प्रशिक्षण शिविर,
  • CM विष्णु देव साय और सभी मंत्री होंगे शामिल,

रायपुर: Chhattisgarh BJP Training Camp: भाजपा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 7 जुलाई से 9 जुलाई तक मैनपाट के कमलेश्वरपुर रोपाखार, जिला सरगुजा में किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के सांसदों, विधायकों, मंत्रियों सहित शीर्ष नेतृत्व की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

Read More : Satna Viral Video: फिल्मी अंदाज में चलती बाइक में युवकों ने लहराया कट्टा, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप, पुलिस को खुलेआम दी चुनौती

Chhattisgarh BJP Training Camp: प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 7 जुलाई को करेंगे। शिविर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश के सभी मंत्रीगण, सांसद और विधायक उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी भाजपा जनप्रतिनिधियों को पत्र जारी कर प्रशिक्षण शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भी सभी सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर शिविर में अनिवार्य उपस्थिति की बात दोहराई है, साथ ही शिविर से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी साझा किए गए हैं।

Read More : Kanak Patidar Viral Video: “अब नहीं मिलूंगी…” कनक पाटीदार का वीडियो देख भावुक हुए लोग, 2 जुलाई से लापता, ससुराल वालों पर गंभीर आरोप

Chhattisgarh BJP Training Camp: शिविर के दूसरे दिन 8 जुलाई को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और धर्मेंद्र प्रधान विशेष रूप से शिविर में भाग लेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे। शिविर का समापन 9 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में होगा। समापन सत्र में वे पार्टी की आगामी रणनीतियों और संगठनात्मक मजबूती को लेकर महत्वपूर्ण संदेश देंगे।

भाजपा प्रशिक्षण शिविर 2024 कहाँ आयोजित हो रहा है?

"भाजपा प्रशिक्षण शिविर 2024" का आयोजन कमलेश्वरपुर रोपाखार, मैनपाट, जिला सरगुजा में किया जा रहा है।

भाजपा प्रशिक्षण शिविर 2024 की तारीख क्या है?

यह शिविर 7 जुलाई से 9 जुलाई 2024 तक आयोजित होगा।

क्या भाजपा प्रशिक्षण शिविर 2024 में सभी विधायक और सांसदों की उपस्थिति अनिवार्य है?

हां, मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा "भाजपा प्रशिक्षण शिविर 2024" में सभी जनप्रतिनिधियों की अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश जारी किए गए हैं।

भाजपा प्रशिक्षण शिविर 2024 में कौन-कौन से नेता भाग ले रहे हैं?

जेपी नड्डा, विष्णु देव साय, शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान और अमित शाह सहित पार्टी के कई शीर्ष नेता शिविर में भाग लेंगे।

भाजपा प्रशिक्षण शिविर 2024 का उद्देश्य क्या है?

इस शिविर का उद्देश्य पार्टी प्रतिनिधियों को मार्गदर्शन देना, संगठनात्मक मजबूती लाना, और आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करना है।