Chhattisgarh Ki Baat: ‘GATI’ वाले बजट से होगी प्रदेश की प्रगति!.. कांग्रेस ने बताई ‘दुर्गति’, बजट पर क्या है सियासतदानों की राय, देखें
आज की बहस में हम बजट 2025-26 के हर पहलू की गहराई से पड़ताल करेंगे—सरकार के दावों, विपक्ष के सवालों और जनता की उम्मीदों के बीच यह बजट कितना प्रभावी साबित होगा? इस पर विस्तार से चर्चा होगी।
Chhattisgarh Budget on IBC24 News Live
Chhattisgarh Budget on IBC24 News Live: रायपुर: छत्तीसगढ़ की बात में आज हम चर्चा करेंगे प्रदेश के 2025-26 के बजट पर। साय सरकार के कार्यकाल में वित्त मंत्री के रूप में ओपी चौधरी ने अपना दूसरा बजट पेश किया है। उन्होंने इसे अच्छी नीयत और कर्मठता से प्रेरित बताते हुए कहा कि यह आने वाले समय की जरूरतों के अनुरूप एक विजनरी बजट है। सरकार का दावा है कि यह बजट प्रदेश के विकास को नई गति देगा।
वहीं, विपक्ष इस बजट को सिर्फ अच्छे शब्दों से सजी उबाऊ स्पीच से ज्यादा कुछ नहीं मान रहा है। विपक्ष का कहना है कि यह बजट जमीनी हकीकत से दूर है और केवल आंकड़ों का खेल है।
Chhattisgarh Budget on IBC24 News Live: आज की बहस में हम बजट 2025-26 के हर पहलू की गहराई से पड़ताल करेंगे—सरकार के दावों, विपक्ष के सवालों और जनता की उम्मीदों के बीच यह बजट कितना प्रभावी साबित होगा? इस पर विस्तार से चर्चा होगी।

Facebook



