CG Vidhan Sabha Session 2025: कल विपक्ष करेगी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की घेराबंदी!.. सदन में उठेंगे महतारी वंदन, आंगनबाड़ी से जुड़े मुद्दे

इस बजट के माध्यम से राज्य सरकार का उद्देश्य विकास को नई गति देना और छत्तीसगढ़ को आधुनिक बुनियादी ढांचे एवं औद्योगिक समृद्धि की ओर ले जाना है।

  •  
  • Publish Date - March 3, 2025 / 10:29 PM IST,
    Updated On - March 3, 2025 / 10:29 PM IST

CG Vidhan Sabha Session 2025 Live || Image- CG Vidhansabha

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ बजट 2025: युवाओं और औद्योगिक विकास के लिए नई योजनाओं की घोषणा
  • GATI थीम पर आधारित बजट, सुशासन और बुनियादी ढांचे में तेजी पर जोर
  • राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (SISF) का गठन, संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा होगी मजबूत

CG Vidhan Sabha Session 2025 Live: रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का छठा दिन कल होगा, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रश्नकाल के दौरान खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े विभिन्न मुद्दे सदन में उठाए जाएंगे। इसके अलावा, धान खरीदी, महतारी वंदन योजना और आंगनबाड़ी से जुड़े विषयों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

Read Also: Ambikapur Congress Parshad Shapath: नाराज कांग्रेस पार्षदों का कलेक्टर दफ्तर में शपथ ग्रहण.. महापौर के बयान के विरोध में किया था समारोह का बहिष्कार..

सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत दो प्रमुख मुद्दे उठाए जाएंगे। इनमें दुर्ग में निर्मित व्यावसायिक परिसरों के आवंटन से जुड़ा मामला और बस्तर में कोसारटेडा डेम के निर्माण से प्रभावित किसानों की समस्याओं का मुद्दा शामिल रहेगा।

इसके साथ ही, वर्ष 2025-26 के बजट पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस दौरान सरकार के वित्तीय प्रावधानों और योजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ के छह विश्वविद्यालयों का वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन के पटल पर रखा जाएगा।

Chhattisgarh Budget 2025 Live

CG Vidhan Sabha Session 2025 Live: छत्तीगसढ़ सरकार के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने आज (सोमवार को) राज्य का आम बजट 2025-26 प्रस्तुत करते हुए राज्य के लोगों के उत्थान और उन्हें सीधे तौर पर रोजगार से जोड़ने के लिए 10 नए योजनाओं के शुरुआत का ऐलान किया है। सरकार ने अपने कार्यक्रम में जिन नए योजनाओं को शामिल किया है उनमें मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना, मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना, मुख्यमंत्री परिवहन योजना, मुख्यमंत्री बाय पास एवं रिंग रोड निर्माण योजना, मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना, मुख्यमंत्री गवर्नेस फेलोशप, सियान केयर योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, अटल सिचाई योजना, एसएसआईपी (छात्र स्टार्टअप और नवाचार नीति) का क्रियान्वयन और राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के साथ छात्र कौशल कार्यक्रम और वित्तीय निवेश प्रशिक्षण योजना शामिल है।

छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने जनजातीय संभाग बस्तर के जिलों के लिए दिल खोलकर ऐलान किये है। पेश किये गये बजट के मुताबिक़ नक्सल प्रभावित जिलों को 220 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसी तरह प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान योजना के तहत 50 करोड़, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के लिए 30 करोड़, पाम आयल की खेती के लिए 25 करोड़, बस्तर में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए बस्तर ओलंपिक का आयोजन, बस्तर की सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए बस्तर मैराथन और बस्तर मड़ई के आयोजन का फैसला लिया गया है।

छत्तीसगढ़ के संवेदनशील संस्थानों, उद्योगों और अति विशिष्ट इमारतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है। साय सरकार के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने ऐलान किया है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानि सीआईएसएफ के तर्ज पर राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन यानि एसआईएसएफ के गठन का फैसला किया है। राज्य के इन अर्धसैनिक बलों की तैनाती राज्य के पावर प्लांट, अंतर्राज्यीय हवाई अड्डे, मंत्रालय समेत अन्य महत्वपूर्ण इमारत, कोयला व अन्य खनन क्षेत्रों में किया जा सकेगा।

CG Vidhan Sabha Session 2025 Live: इसी तरह  सरकार ने आज अपने बजट में जशपुर जिले के कुनकुरी में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना का ऐलान किया है। इसी तरह रायपुर स्थित डॉ .भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर में उन्नत कार्डियक संस्थान के उन्नयन, सरोना (रायपुर) और जनकपुर (मनेन्द्रगढ़) में 100 बिस्तरों वाले नए अस्पताल की स्थापना, तखतपुर, बिलासपुर में 50 बिस्तरों वाले महिला बाल अस्पताल की स्थापना, मनेन्द्रगढ़ में मनोरोग अस्पताल, राखी, सरिया और कटघोरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन के साथ ही रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थापन का ऐलान किया है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने बजट में परिवहन और यातायात को सुधारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अपने दूसरे बजट में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने घोषणा की कि बड़े शहरों की तर्ज पर अब नगर पंचायत और नगर पालिका जैसे अपेक्षाकृत छोटे एवं मध्यम आकार के इलाकों में भी रिंग रोड का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 100 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है।

प्रदेश का पहला हस्तलिखित बजट

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया। यह पहली बार है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह वित्त मंत्री द्वारा स्वयं लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया गया। यह बजट 100 पृष्ठों का है, जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है।

CG Vidhan Sabha Session 2025 Live: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट पेश करना राज्य के लिए एक अलग पहचान और ऐतिहासिक महत्व रखता है। अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में केवल कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही पेश किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार इसे परंपरागत और अनूठे अंदाज में तैयार किया गया। वित्त मंत्री का मानना है कि इस पहल से प्रामाणिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।

‘GATI’ थीम पर आधारित बजट

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया, जिसका कुल अनुमानित आकार 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपये है। इस बजट में युवाओं के लिए कई अहम घोषणाएं की गई हैं, जिनमें नए कॉलेजों का निर्माण और सरकारी नौकरियों में नई भर्तियां शामिल हैं।

इस बार का बजट ‘GATI’ थीम पर आधारित है:

  • G: गुड गवर्नेंस (सुशासन)
  • A: एक्सलेरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर (बुनियादी ढांचे में तेजी)
  • T: टेक्नोलॉजी (तकनीकी विकास)
  • I: इंडस्ट्रियल ग्रोथ (औद्योगिक वृद्धि)

Read Also: Chhattisgarh Budget 2025 Live: बड़े शहरों के तर्ज पर नगर पालिका-पंचायतों में भी बनेंगे रिंगरोड.. प्रदेश सरकार ने बजट में किया 100 करोड़ का प्रावधान

CG Vidhan Sabha Session 2025 Live: इस बजट के माध्यम से राज्य सरकार का उद्देश्य विकास को नई गति देना और छत्तीसगढ़ को आधुनिक बुनियादी ढांचे एवं औद्योगिक समृद्धि की ओर ले जाना है।

834774764-CG-Budget-2025-PDF by satya sahu on Scribd

Chhattisgarh Budget 2025 Live by satya sahu on Scribd

1. छत्तीसगढ़ बजट 2025 का मुख्य फोकस क्या है?

छत्तीसगढ़ बजट 2025 का मुख्य फोकस बुनियादी ढांचे में सुधार, औद्योगिक वृद्धि, सुशासन और तकनीकी विकास पर है। यह 'GATI' थीम पर आधारित है।

2. छत्तीसगढ़ बजट 2025 में कितनी नई योजनाओं की घोषणा की गई है?

राज्य सरकार ने इस बजट में 10 नई योजनाओं की घोषणा की है, जिनमें मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना, सियान केयर योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और अटल सिंचाई योजना शामिल हैं।

3. क्या बजट में बस्तर संभाग के लिए कोई विशेष प्रावधान किया गया है?

हाँ, नक्सल प्रभावित जिलों को 220 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। बस्तर ओलंपिक, बस्तर मैराथन और बस्तर मड़ई जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी प्रस्तावित है।

4. छत्तीसगढ़ में नए मेडिकल कॉलेज कहां खोले जाएंगे?

बजट में जशपुर जिले के कुनकुरी में नए मेडिकल कॉलेज की घोषणा की गई है। साथ ही, रायपुर, बिलासपुर और अन्य स्थानों पर अस्पतालों के उन्नयन की योजना है।

5. छत्तीसगढ़ बजट 2025 का कुल अनुमानित आकार कितना है?

इस बार का बजट 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का अनुमानित है, जिसे विभिन्न विकास योजनाओं और परियोजनाओं में खर्च किया जाएगा।