CG Weather Report : छत्तीसगढ़ वालों के लिए जरूरी खबर, अगले दो दिनों तक इन जिलों में चलेगी शीतलहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
नवंबर की शुरुआत से छत्तीसगढ़ में ठंड तेज हो गई है और तापमान लगातार गिर रहा है। उत्तर से चल रही ठंडी हवाओं के कारण कई जिलों गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, राजनांदगांव, कबीरधाम, मुंगेली, दुर्ग, रायपुर और कोरबा में अगले चार दिनों के लिए कोल्ड वेव अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर में भी रात के समय कड़ाके की ठंड और कोहरा महसूस हो रहा है। मौसम विभाग ने लोगों से ठंड से बचाव के लिए जरूरी सावधानियाँ अपनाने की अपील की है।
CG Weather Report / Image Source : IBC24
- छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक शीतलहर का अलर्ट जारी।
- रायपुर में रात के समय कड़ाके की ठंड और कोहरा दिखने लगा
- मौसम विभाग ने ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की।
CG Weather Report रायपुर : नवंबर की शुरुआत होते ही छत्तीसगढ़ में ठंड ने दस्तक दे दी थी। इसके बाद से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। तापमान में हर दिन गिरावट भी दर्ज की गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में आने वाले चार दिनों के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है।
CG Weather Report मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में तापमान में गिर रहा है। अगले 4 दिन तक उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में शीत लहर चलने की आशंका है। इनमें गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, राजनांदगांव, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, दुर्ग, रायपुर और कोरबा जैसे जिले शामिल है। मौसम विभाग ने ठंड से बचने के लिए जरुरी उपाय करने की अपील की है।
रायपुर में ऐसा है मौसम का मिजाज
CG Weather Report आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ठंड का असर दिखने लगा है। रात होते ही यहां शीतलहर चलने के साथ कोहरा भी नजर आता है । इस साल राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कुछ दिनों पहले भी मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Bihar Chunav 2025: बिहार में बीजेपी प्रत्याशियों को करना पड़ा तीखे सवालों का सामना, सुनकर बंद हो गई बोलती…वीडियो वायरल
- Jagdalpur News: कांग्रेस में दीपक बैज की स्थिति दुखद, BJP में शामिल होने का प्रस्ताव, अब PCC चीफ ने कही ये बात
- IPS Transfer News: बड़ी संख्या में IPS अधिकारियों का तबादला, 23 अपर पुलिस अधीक्षक को मिली नई जिम्मेदारी..देखें सूची

Facebook



