CG weather Update: छत्तीसगढ़ में हाड़ कंपा देने वाली ठंड की शुरुआत, इन जिलों में शीतलहर की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
छत्तीसगढ़ में नवंबर की शुरुआत के साथ ठंड ने दस्तक दे दी है। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के असर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं रायपुर सहित प्रदेशभर में अब ठंड का असर महसूस होने लगा है और गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी आई है।
CG weather Update
- छत्तीसगढ़ में ठंडी हवाओं के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज।
- मौसम विभाग ने उत्तरी इलाकों में शीतलहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया ।
- रायपुर सहित प्रदेशभर में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ी।
रायपुर : नवंबर की शुरुआत होते ही छत्तीसगढ़ में ठंड ने दस्तक दे दी है। उत्तर-पूर्वी दिशा से आ रही शुष्क और ठंडी हवाओं के असर अब दिखने लगा है। तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने ठंड को ले कर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है।
CG weather Update मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट हो रही है। अगले दो दिनों में उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है। इन इलाकों में कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर ज़िले शामिल है। वहीं राजधानी में भी अब हल्की ठंड महसूस होनी लगी है। संभावना है की मौसम का पारा यहां भी नीचे जा सकता है।
सज चुका गर्म कपड़ों का बाजार
CG weather Update ठंड की शुरुआत के साथ ही अब गर्म कपड़ों का बाजार सज चुका है। दुकानों में अब गर्म कपड़ों की मांग बढ़ने लगी है। स्वेटर, जैकेट, मफलर और कंबलों खरीदार बढ़ने लगे है। दुकानदारों का कहना है कि इस साल कड़ाके की ठंड की संभावना को देखते हुए ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Bihar Chunav 2025: बिहार में बीजेपी प्रत्याशियों को करना पड़ा तीखे सवालों का सामना, सुनकर बंद हो गई बोलती…वीडियो वायरल
- Jagdalpur News: कांग्रेस में दीपक बैज की स्थिति दुखद, BJP में शामिल होने का प्रस्ताव, अब PCC चीफ ने कही ये बात
- IPS Transfer News: बड़ी संख्या में IPS अधिकारियों का तबादला, 23 अपर पुलिस अधीक्षक को मिली नई जिम्मेदारी..देखें सूची

Facebook



