Chhattisgarh Liquor Scam: शराब घोटाले में आया सुप्रीम फैसला, मुख्य आरोपी अनवर-टुटेजा को नहीं मिली जमानत, एपी त्रिपाठी समेत इन्हे मिली राहत

शराब घोटाले में आया सुप्रीम फैसला..Chhattisgarh Liquor Scam: Supreme Court verdict in liquor scam, main accused Anwar-Tuteja did not get bail

Chhattisgarh Liquor Scam: शराब घोटाले में आया सुप्रीम फैसला, मुख्य आरोपी अनवर-टुटेजा को नहीं मिली जमानत, एपी त्रिपाठी समेत इन्हे मिली राहत

Chhattisgarh Liquor Scam | Image Source | IBC24

Modified Date: March 7, 2025 / 02:34 pm IST
Published Date: March 7, 2025 2:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ शराब घोटाला सुप्रीम कोर्ट का फैसला,
  • अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा की जमानत याचिका खारिज,
  • अरुणपति त्रिपाठी, दिलीप पांडे समेत अन्य को मिली जमानत,

रायपुर : Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस घोटाले के मुख्य आरोपी अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा की जमानत याचिका खारिज कर दी है। वहीं, रायपुर सेंट्रल जेल में बंद अन्य आरोपी अरुणपति त्रिपाठी, दिलीप पांडे समेत अन्य को जमानत दे दी गई है।

Read More : Naxal Sitaram Commander Love Story: प्यार के लिए नक्सल कमांडर ने छोड़ दिया लाल सलाम का साथ, नाम सुनते ही कांप जाते थे लोग, एक लव लेटर ने बदल दी सीताराम की किस्मत

सुप्रीम कोर्ट का फैसला

Chhattisgarh Liquor Scam: आज सुबह सुप्रीम कोर्ट में EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) द्वारा दर्ज मामले में सुनवाई हुई। जस्टिस अभय ओखा की कोर्ट ने अरुणपति त्रिपाठी और अन्य आरोपियों को 10 अप्रैल को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। हालांकि, अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा को जमानत नहीं मिली।

 ⁠

Read More : Indore E Cigarette Fraud: इस वेबसाइट में 2500 रुपए में ई-सिगरेट की ऑनलाइन बिक्री, पर लोगों के साथ हो रहा ये कांड, सामने आया चौकाने वाला खुलासा

जमानत न मिलने के कारण

Chhattisgarh Liquor Scam: अनवर ढेबर पर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट और अन्य गंभीर आरोप लगे हुए हैं जिसके कारण उनकी जमानत अटक गई। वहीं अनिल टुटेजा अन्य मामलों में भी संलिप्त पाए गए हैं इस कारण उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई। जमानत नहीं मिलने से एकबार फिर शराब घोटाले के सिंडिकेट की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आरोपियों को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा हैं।

Read More : Raipur Girlfriend Dispute Firing: प्यार में चोट खाए आशिकों का कारनामा! गर्लफ्रेंड के चक्कर में दो प्रेमियों ने कर दिया ये कांड, परिवार को भी मिल गई सजा, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

सुप्रीम कोर्ट के आदेश

Chhattisgarh Liquor Scam: सुप्रीत कोर्ट ने आरोपियों को सशर्त जामनत दिया हैं। कोर्ट ने आदेश दिया हैं की सभी आरोपियों को अपना पासपोर्ट सरेंडर करना होगा। किसी भी आरोपी को विदेश यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी। 10 अप्रैल को एपी त्रिपाठी और अन्य आरोपियों को रिहा किया जाएगा। यह घोटाला छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े भ्रष्टाचार मामलों में से एक है, जिसमें सरकारी अधिकारियों और शराब कारोबारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।