Chhattisgarh Politics News: ‘500 करोड़ रुपए देते तो ढाई साल मुख्यमंत्री बन जाते’, छत्तीसगढ़ भाजपा ने जारी किया पोस्ट, भूपेश बघेल और सिंहदेव को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Chhattisgarh Politics News: '500 करोड़ रुपए देते तो ढाई साल मुख्यमंत्री बन जाते', छत्तीसगढ़ भाजपा ने जारी किया पोस्ट, भूपेश बघेल और सिंहदेव को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Chhattisgarh Politics News: ‘500 करोड़ रुपए देते तो ढाई साल मुख्यमंत्री बन जाते’, छत्तीसगढ़ भाजपा ने जारी किया पोस्ट, भूपेश बघेल और सिंहदेव को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Chhattisgarh Politics News/Image Source: IBC24

Modified Date: December 9, 2025 / 06:04 pm IST
Published Date: December 9, 2025 6:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 500 करोड़ होते तो ढाई साल CM!’
  • भूपेश बघेल-सिंहदेव का कार्टून वायरल,
  • छत्तीसगढ़ भाजपा ने कांग्रेस पर साधा तंज

रायपुर : Chhattisgarh Politics News: पंजाब में नवजोत सिंह की पत्नी के उस बयान को लेकर, जिसमें उन्होंने कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के लिए 500 करोड़ रुपए देने की बात कही थी, छत्तीसगढ़ भाजपा ने आज एक पोस्ट जारी किया। पोस्ट में टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल का कार्टून दिखाया गया है।

भाजपा ने कांग्रेस की कुर्सी की लड़ाई याद दिलाई (Congress 500 crore controversy)

पोस्ट में कार्टून में भूपेश बघेल सिंहदेव से कह रहे हैं कि आप भी 500 करोड़ रुपए देते तो ढाई साल मुख्यमंत्री बन जाते। भ्रष्ट कांग्रेस पार्टी के भ्रष्ट नेता। भाजपा ने कहा कि जब कांग्रेस के नेता स्वयं यह बात कह रहे हैं, तो अन्य लोगों को बोलने की जरूरत नहीं है।

Chhattisgarh Politics News: डिप्टी सीएम अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की राजनीति कल्चर बार-बार उजागर हुई है। कांग्रेस के नेताओं ने ही इसे सामने लाया है। पांच साल तक कांग्रेस नेताओं की कुर्सी की लड़ाई जनता ने देखी। कांग्रेस के काले दौर को जनता कभी नहीं भूलेगी। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की यह परंपरा रही है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।