छत्तीसगढ़ में चेट्री-चंड्र के दिन रहेगा अवकाश, CM भूपेश बघेल ने की घोषणा

holiday in Chhattisgarh day of Chetri-Chandra: बता दें कि छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी ने अवकाश की मांग की थी, जिसके बाद सीएम ने यह ऐलान किया है। वहीं सिंधी समाज ने CM के द्वारा की गई घोषणा का स्वागत किया है।

  •  
  • Publish Date - March 17, 2023 / 12:03 AM IST,
    Updated On - March 17, 2023 / 12:03 AM IST

holiday in Chhattisgarh day of Chetri-Chandra

holiday in Chhattisgarh day of Chetri-Chandra

तिल्दा। CM भूपेश बघेल ने चेट्री-चंड्र के दिन छत्तीसगढ़ में अवकाश की घोषणा कर दी है। रायपुर शदाणी दरबार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने घोषणा करते हुए ये बात कही है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी ने अवकाश की मांग की थी, जिसके बाद सीएम ने यह ऐलान किया है। वहीं सिंधी समाज ने CM के द्वारा की गई घोषणा का स्वागत किया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शदाणी दरबार पहुंचे थे। सातवें गद्दीसर संत राजराम साहिब के 63वर्सी महोत्सव के अवसर पर सीएम ने शदाणी दरबार में आयोजित कार्यक्रम में शाुमिल हुए। संत डॉ.युधिष्ठिर लाल जी महाराज, स्वामी गोविन्दानन्द जी काशीवाले, दादा लक्ष्मण दास दिल्ली, संत राजेश कुमार जी अमरावती, कांग्रेस विधायक महंत रामसुंदर दास, स्वामी चक्रवर्ती दास समेत कई लोग इस कार्यक्रम में शामिल रहे।

read more:  छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन..नई टेंशन! कर्मचारियों के बीच ओपीएस को लेकर संदेह और उलझन क्यों? सुनें पूरा डिबेट

read more: शराब पीने को लेकर पत्नी से विवाद के बाद हत्या | हत्या के बाद लाश को घर में ही रखा | देखिए पूरी Report