Chhattisgarh Yuva Ratna Samman: इन युवाओं को मिला छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सम्मान, CM विष्णु देव ने युवा रत्न सम्मान’ से किया सम्मानित, सीएम बोले- युवा ही भविष्य हैं

Chhattisgarh Yuva Ratna Samman: इन युवाओं को मिला छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सम्मान, CM विष्णु देव ने युवा रत्न सम्मान' से किया सम्मानित, सीएम बोले- युवा ही भविष्य हैं

Chhattisgarh Yuva Ratna Samman: इन युवाओं को मिला छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सम्मान, CM विष्णु देव ने युवा रत्न सम्मान’ से किया सम्मानित, सीएम बोले- युवा ही भविष्य हैं

Chhattisgarh Yuva Ratna Samman/Image Source: DPR CG


Reported By: Rajesh Raj,
Modified Date: January 12, 2026 / 11:15 pm IST
Published Date: January 12, 2026 10:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1 लाख का चेक, मंच पर सम्मान
  • युवा रत्न सम्मान में चमके छत्तीसगढ़ के सितारे
  • CM के हाथों मिला ‘युवा रत्न’ सम्मान

रायपुर: Chhattisgarh Yuva Ratna Samman: स्वामी विवेकांनद की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के प्रतिभावान युवाओं को सम्मानित करने की पहल की है। इसी कड़ी में आज रायपुर के सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस में युवा रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

CM के हाथों मिला ‘युवा रत्न’ सम्मान (CG Youth Award Ceremony)

Chhattisgarh Yuva Ratna Samman: इस समारोह में चयनित 8 विलक्षण प्रतिभावान युवाओं और एक संस्था को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने हाथों से शॉल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव और छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा युवा रत्न सम्मान के लिए कुल 15 श्रेणियों में आवेदन आमंत्रित किए गए थे, लेकिन केवल 9 श्रेणियों में ही योग्य उम्मीदवार मिल पाए। योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण 6 श्रेणियों में सम्मान नहीं दिया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में पीयूष जायसवाल, अमित यादव, मृणाल वेदानी, परिधि शर्मा, लोक गायिका, साहू कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी और समाज सेविका शीलू साहू सहित अन्य प्रतिभावान युवा शामिल रहे। सभी सम्मानित युवाओं को 1,00,000 की प्रोत्साहन राशि का चेक भी प्रदान किया गया।

Chhattisgarh Yuva Ratna Samman: इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने कहा कि युवा रत्न सम्मान के लिए बड़ी संख्या में प्राप्त प्रविष्टियों से यह साबित होता है कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सरकार द्वारा दिया गया यह सम्मान युवाओं को आगे भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहेगा और प्रदेश के विकास में उनकी सहभागिता को मजबूत करेगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।