फिर आएंगे छत्तीसगढ़ के अच्छे दिन….मोदी मंत्रिमंडल में मिलेगी भाजपा सांसद को जगह! 3 जुलाई को हो सकती है घोषणा
BJP MP will get place in Modi cabinet: पांच राज्यों का सियासी गणित बैठाने में लग गई है, इसी फार्मूले के तहत जिन राज्यों में चुनाव हैं वहां से कुछ सांसदों को मंत्री मंडल में शामिल किया जा सकता है। साथ ही खबर यह भी सामने आ रही है कि आने वाली 3 जुलाई को इसकी घोषणा भी हो सकती है।
Mantri Parishad Meeting Today
BJP MP will get place in Modi cabinet: रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गुड न्यूज आने वाली है, ऐसा कहा जा रहा है कि मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा हो रही है। चर्चा ये भी है कि छत्तीसगढ़ से भी एक सांसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मौका मिल सकता है, किसी एक सांसद को केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है।मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा इन दिनों जोरों पर है । इसको लेकर दिल्ली में भाजपा हाईकमान की बैठक भी हो चुकी है ।
मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में जिन पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं । उन राज्यों से सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है । ऐसे में छत्तीसगढ़ से किसी एक सांसद को मंत्री बनाए जाने की संभावना है । इसमें दुर्ग के सांसद विजय बघेल और राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है । विजय बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भतीजे हैं । वे इसके पहले उनके खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़कर जीत चुके हैं वे कुर्मी समाज का नेतृत्व भी करते हैं । वही संतोष पांडे सामान्य वर्ग से आते हैं और संगठन सत्ता के बीच अच्छी तालमेल रखते हैं ।
हम आपको बता दें कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ से केवल एक मात्र रेणुका सिंह है मंत्रिमंडल में है । इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के सांसद चर्चा करने से बचते नजर आए । उन्होंने कहा इस तरह की चर्चा उन्होंने भी सुनी है । चर्चा तो इस बात की भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जुलाई को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर नए सदस्यों की घोषणा कर सकते हैं ।
दरअसल, बीजेपी इस साल होने वाले पांच राज्यों का सियासी गणित बैठाने में लग गई है, इसी फार्मूले के तहत जिन राज्यों में चुनाव हैं वहां से कुछ सांसदों को मंत्री मंडल में शामिल किया जा सकता है। साथ ही खबर यह भी सामने आ रही है कि आने वाली 3 जुलाई को इसकी घोषणा भी हो सकती है। छत्तीसगढ़ में जब 2019 में आम चुनाव हुए तब छत्तीसगढ़ में 11 सांसदों में से 9 सांसद जीतकर आए थे, बावजूद इसके छत्तीसगढ़ से किसी भी सांसद को मोदी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी। सरगुजा से रेणुका सिंह जरूर केंद्रीय राज्यमंत्री के रूप में शामिल की गईं थी। तब से अब तक मोदी मंत्रिमंडल के 4 साल पूरे हो चुके हैं, अब जबकि एक साल से भी कम समय बचा है ऐसे में प्रदेश से एक बाद फिर मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय मंत्री बनानी की चर्चा शुरू हो गई है। बहरहाल यदि ऐसा होता है तो कुछ दिनों के लिए ही सही छत्तीसगढ़ के अच्छे दिन जरूर आएंगे।
read more: कांग्रेस-भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज, CM ने भाजपा के भीतर की लड़ाई का किया खुलासा तो बिफरे अरुण साव
read more: तमिलनाडु में मंत्री को बर्खास्त करने का राज्यपाल का फैसला तानाशाही : सुप्रिया सुले

Facebook



