‘प्रधानमंत्री न स्वीकार कर पा रहे, न प्रतिकार कर पा रहे’.. चीनी अतिक्रमण पर CM भूपेश का केंद्र पर तीखा तंज
Ram Van Gaman Paripath
रायपुर: चीन लगातार हमारे जमीन पर कब्ज़ा कर रहा है। राहुल गाँधी लगातार इस मुद्दे को संसद में उठा रहे है। (CM Bhupesh Baghel on Chinese encroachment) लेकिन प्रधानमंत्री इस पर कुछ नहीं बोल रहे है। वे न स्वीकार कर पा रहे है और न ही प्रतिकार कर पा रहे है। यह तमाम बातें कही है छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने। सीएम बघेल मीडिया से चर्चा कर रहे थे, वे उनकी ओर से चीनी अतिक्रमण पर किये जवाब दे रहे थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चीनी सेना हमारे जमीनों पर कब्जा कर रही है। लेकिन इसपर उनके विदेश मंत्री एस जयशंकर कहते है कि चीन बड़ी अर्थवयवस्था है इसलिए हो रहा। प्रधानमंत्री को उन्हें झूला झूलने से फुर्सत नहीं है। (CM Bhupesh Baghel on Chinese encroachment) राहुल गाँधी लगातार चीन के मुद्दे पर सर्कार से सवाल पूछ रहे है लेकिन प्रधानमंत्री मौन है।
हमारे प्रधानमंत्री जी को झूला झूलने से ही फुरसत नहीं है।
चीन को करारा जवाब देने की आवश्यकता है। pic.twitter.com/hcITJ5JiUV— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 8, 2023

Facebook



