CM Jandarshan: दिव्यांग खिलाड़ी को मुख्यमंत्री का बड़ा तोहफा, जनदर्शन में 90 हजार रुपए का आर्थिक अनुदान स्वीकृत, चेक के माध्यम से प्रदान की सहायता राशि

CM Jandarshan: दिव्यांग खिलाड़ी को मुख्यमंत्री का बड़ा तोहफा, जनदर्शन में 90 हजार रुपए का आर्थिक अनुदान, चेक के माध्यम से प्रदान की सहायता राशि

CM Jandarshan: दिव्यांग खिलाड़ी को मुख्यमंत्री का बड़ा तोहफा, जनदर्शन में 90 हजार रुपए का आर्थिक अनुदान स्वीकृत, चेक के माध्यम से प्रदान की सहायता राशि

CM Jandarshan/Image Source: IBC24

Modified Date: November 13, 2025 / 03:16 pm IST
Published Date: November 13, 2025 2:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिव्यांग खिलाड़ी की मदद के लिए मुख्यमंत्री आगे आए
  • जनदर्शन में स्वीकृत किया 90 हजार रुपए का आर्थिक अनुदान
  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चेक के माध्यम से प्रदान की सहायता राशि

रायपुर: CM Jandarshan: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निवास में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आज रायपुर जिले के अभनपुर से आए दिव्यांग रग्बी खिलाड़ी पिंटू राम साहू की मांग पर मुख्यमंत्री ने त्वरित निर्णय लेते हुए 90 हजार रुपए का आर्थिक अनुदान स्वीकृत किया। साहू ने व्हीलचेयर और आवश्यक खेल सामग्री खरीदने हेतु सहायता मांगी थी। उनकी परिस्थितियों और आवश्यकता को समझते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें तत्काल चेक प्रदान कर उनकी सहायता की।

आवेदकपिंटू राम साहू ने बताया कि वे पिछले चार वर्षों से खेल जगत से जुड़े हुए हैं। उन्होंने 2 अक्टूबर 2025 को पहली बार रग्बी खेलने के लिए ग्वालियर का दौरा किया था। साहू वर्तमान में बी.ए. फाइनल ईयर के छात्र हैं और दिव्यांगता के बावजूद लगातार खेल में अपना भविष्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

CM Jandarshan: मुख्यमंत्री द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त होने पर साहू ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उनके लिए बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने मुख्यमंत्री साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि अब वे खेल में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए लगातार मेहनत करेंगे और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।