Saurabh Bhardwaj ED Raid: पूर्व मंत्री के घर ईडी की रेड, सौरभ भारद्वाज के 13 ठिकानों पर एक साथ छापेमार कार्रवाई

ED raids on Saurabh Bhardwaj: इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि ED अस्पताल निर्माण घोटाले में AAP नेता सौरभ भारद्वाज के आवास और 12 अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 09:30 AM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 09:37 AM IST

Jabalpur Road Accident News| Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन स्कैम मामले में दबिश
  • पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के 13 ठिकानों पर कार्रवाई

दिल्ली: ED raids on Saurabh Bhardwaj, दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री के घर ईडी की रेड पड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के 13 ठिकानों पर ईडी ने छापेमार कार्रवाई की है। कहा जा रहा है कि ईडी ने हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन स्कैम मामले में दबिश दी है।

Saurabh Bhardwaj ED raid, इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि ED अस्पताल निर्माण घोटाले में AAP नेता सौरभ भारद्वाज के आवास और 12 अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

read more:  Ludhiana Gurudwara video: गुरुद्वारा में श्री गुरुग्रंथ साहिब के सामने बेअदबी, महिला ने उतार फेंके कपड़े, वीडियो सामने आने पर मामला दर्ज

वित्तीय गबन का संदेह

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला उन अस्पताल परियोजनाओं से जुड़ा है, जिनमें बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और वित्तीय गबन के आरोप लगे हैं। दरअसल, भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने सबसे पहले इस घोटाले की ओर इशारा किया था। एसीबी की जांच में सामने आया था कि साल 2018-19 में दिल्ली में करीब 5,500 करोड़ रुपये की लागत से 24 अस्पताल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थी। इनमें 11 ग्रीनफ़ील्ड और 13 ब्राउनफ़ील्ड प्रोजेक्ट शामिल थे, लेकिन इन परियोजनाओं में बेवजह देरी हुई और लागत भी कई गुना बढ़ गई, जिससे वित्तीय गबन का संदेह और गहरा हो गया।

क्या है पूरा मामला?

कहा जा रहा है कि ये अस्पताल निर्माण घोटाला करीब 5,590 करोड़ का है। साल 2018-19 में दिल्ली सरकार ने 24 अस्पतालों के निर्माण के लिए 5,590 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी थी। इसके तहत 6 महीने में ICU अस्पताल बनना था, लेकिन 3 साल बाद भी काम अधूरा रहा। इनमें से कई प्रोजेक्ट्स में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं, जिसके बाद अब ईडी में इस पर छापेमार कार्रवाई की है।

read more: MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, साढ़े चार साल बाद ही निकाय अध्यक्ष को हटाने का अविश्वास प्रस्ताव समेत इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर 

 

ईडी ने छापेमारी क्यों की?

ईडी ने यह कार्रवाई दिल्ली में अस्पताल निर्माण घोटाले (Hospital Construction Scam) से जुड़े वित्तीय गबन और मनी लॉन्ड्रिंग के संदेह में की है।

सौरभ भारद्वाज के कितने ठिकानों पर रेड हुई?

ईडी ने सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।

अस्पताल निर्माण घोटाले में कितनी रकम शामिल है?

यह मामला करीब 5,590 करोड़ रुपये की अस्पताल निर्माण परियोजनाओं से जुड़ा है।

यह घोटाला कब और कैसे सामने आया?

साल 2018-19 में दिल्ली सरकार ने 24 अस्पताल प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी थी। इनमें 6 महीने में ICU अस्पताल तैयार होना था, लेकिन 3 साल बाद भी काम अधूरा रहा। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने इसमें अनियमितताओं और गबन की ओर सबसे पहले इशारा किया था।

इन प्रोजेक्ट्स में क्या गड़बड़ी पाई गई?

काम में बेहद देरी हुई। लागत कई गुना बढ़ी। कुछ अस्पताल प्रोजेक्ट अधूरे या रुके हुए हैं। धन के दुरुपयोग और वित्तीय गबन का संदेह है।