CM Vishnudeo Sai Birthday| Photo Credit: CG DPR
CM Vishnudeo Sai Birthday: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपना 61वाँ जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि, सीएम साय आज अपने जन्मदिन पर गृहग्राम बगिया पहुंचे हुए हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया। इसके बाद एक तस्वीर साझा कर सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया।
CM साय ने X में फोटो पोस्ट कर लिखा – “मां द्वारे की तुलसी जैसी, मां बरगद की छाया-सी, मां कविता की सौम्य पंक्तियां, महाकाव्य की काया-सी”। जन्मदिन पर गृहग्राम बगिया में सपत्नीक, पूज्य माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
जन्मदिन पर गृहग्राम बगिया में सपत्नीक, पूज्य माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। pic.twitter.com/y9jwoknwB1
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 21, 2025
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं ने जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें बधाई दी है। मुख्यमंत्री निज निवास में 61वें जन्मदिवस पर सत्यनारायण व्रत कथा का कार्यक्रम करेंगे। इसके बाद शाम 5.30 बजे मुख्यमंत्री साय रायपुर लौटेंगे।