CM Vishnu deo Sai Japan tour || Image- IBC24 News File
CM Vishnu deo Sai Japan tour: रायपुर: प्रदेश के मुखिया, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर रवाना हो गए हैं। उनके साथ प्रवास पर जाने वालों में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और उद्योग सचिव रजत कुमार भी शामिल है। मुख्यमंत्री साय 31 अगस्त को रायपुर लौटेंगे।.
CM Vishnu deo Sai Japan tour: सीएम के इस प्रस्तावित प्रवास के चलते ही कल यानि बुधवार को तीन नए मंत्रियों को शपथ दिल्ली गई थी। वही बुधवार को होने वाली कैबिनेट की मीटिंग भी मंगलवार को पूरी कर ली गई थी। सीएम का यह प्रवास कई मायनो में खास है। वे इन्वेस्टमेंट, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट और रोजगार पैदा करने के उपायों पर विदेशी प्रतिनिधियों से चर्चा कर सकते है। बताया गया है कि, इस प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जापान के ओसाका में विश्व एक्सपो में बड़े और नामी इंडस्ट्रियलिस्ट से भी भेंट कर उनसे चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री नियुक्त होने के बाद यह सीएम साय का पहला विदेश दौरा है लिहाजा प्रदेशवासी भी सीएम के इस प्रवास और इसके परिणाम को लेकर रोमांचित है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का विदेश दौरा
https://t.co/MJ4YZCW5RV— IBC24 News (@IBC24News) August 21, 2025
आज से 10 दिवसीय विदेश दौरे पर सीएम विष्णुदेव साय#Chhattisgarh #VishnuDeoSai https://t.co/7Unp5MT6t3
— IBC24 News (@IBC24News) August 21, 2025