CM Vishnudeo Sai Meeting: एक्शन में दिखें सीएम विष्णु देव साय, लगातार हो रही नक्सल घटनाओं को लेकर वरिष्ठ अफसरों की ली बैठक, कहा नक्सलवाद का होगा खात्मा

CM Vishnudeo Sai Meeting: एक्शन में दिखें सीएम विष्णु देव साय, लगातार हो रही नक्सल घटनाओं को लेकर वरिष्ठ अफसरों की ली बैठक, कहा नक्सलवाद का होगा खात्मा

CM Vishnudeo Sai Meeting: एक्शन में दिखें सीएम विष्णु देव साय, लगातार हो रही नक्सल घटनाओं को लेकर वरिष्ठ अफसरों की ली बैठक, कहा नक्सलवाद का होगा खात्मा

CM Vishnu Deo Sai


Reported By: Rajesh Mishra,
Modified Date: December 17, 2023 / 04:37 pm IST
Published Date: December 17, 2023 4:31 pm IST

रायपुर। CM Vishnudeo Sai Meeting: नारायणपुर और पखांजूर में हुई नक्सली घटनाओं में चार जवानों की मौत को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गंभीरता से लिया है। आज सीम ने लगातार हो रही नक्सली घटनाओं को लेकर गृह एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अफसरों की बैठक ली। इस उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव एवं डीजीपी समेत पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग के सभी बड़े अधिकारी उपस्थित थे। इसमें नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए है। उन्होंने शहीदों के परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये हिंसा नक्सलियों की बौखलाहट का परिचायक है। हम विकास से लोगों का विश्वास जीतेंगे। केंद्र सरकार के सहयोग से नक्सलवाद का ख़ात्मा करेंगे।

Satna Minor Girls Missing: रहस्यमयी तरीके से लापता हुई दो नाबालिग लड़कियां, इलाके में फैली सनसनी, ये है पूरा मामला

CM Vishnudeo Sai Meeting: इधर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने नई सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि उनकी सरकार आने के बाद किसान आत्महत्या कर रहे हैं और नक्सली घटनाएं बढ़ रही है आगे-आगे देखें होता है क्या। इस पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि यह घटनाएं कांग्रेस सरकार के 5 साल के कार्यकाल का परिणाम है। हमारी सरकार ने तो अभी काम करना शुरू किया है हम पूरी ताकत से छत्तीसगढ़ की जनता के बेहतर और खुशहाली के लिए काम करेंगे।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में