CM Vishnu Deo Sai News || Image- IBC24 News File
CM Vishnu Deo Sai News: रायपुर: नवरात्रि की विदाई के साथ ही आज देशभर में विजयादशमी यानी दशहरे का पर्व पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। जगह-जगह पर सांस्कृतिक आयोजन किये जा रहे है जबकि इसके साथ ही रावण का पुतला भी दहन किया जाएगा।
इस पर्व को लेकर प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के लोगों को बधाई अरु शुभकामनाये दी है। मुख्यमंत्री साय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर लिखा, ‘बुराई पर अच्छाई की जीत, अधर्म पर धर्म की विजय… प्रभु श्री राम ने जो यह संदेश विश्व को दिया उसी पथ पर चलते हुए अब बस्तर की धरती पर नया इतिहास लिखा जा रहा है।’
सीएम साय ने आगे लिखा, ‘प्रभु श्री राम का संदेश स्पष्ट है, अन्याय चाहे कितना भी विकराल क्यों न हो, धर्म की ज्योति अंततः उसे भस्म कर देती है। उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ की सुशासन सरकार नक्सलवाद रूपी रावण का अंत कर रही है।” मुख्यमंत्री साय ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर नक्सलवाद रूपी रावण के दहन का एआई वीडियो भी पोस्ट किया है।
बुराई पर अच्छाई की जीत, अधर्म पर धर्म की विजय… प्रभु श्री राम ने जो यह संदेश विश्व को दिया उसी पथ पर चलते हुए अब बस्तर की धरती पर नया इतिहास लिखा जा रहा है।
प्रभु श्री राम का संदेश स्पष्ट है, अन्याय चाहे कितना भी विकराल क्यों न हो, धर्म की ज्योति अंततः उसे भस्म कर देती है।… pic.twitter.com/qvteOYHf3u
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 2, 2025
CM Vishnu Deo Sai News: विजयादशमी के मौके सीएम साय विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सीएम आज आजाद चौक में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके पश्चात वे शास्त्री चौक में दिवंगत प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। सीएम साय आज रायपुर शहर के सबसे बड़े दशहरा आयोजन डब्लूआरएस कॉलोनी विजयादशमी उत्स्व में शिरकत करेंगे। इसी तरह वे शाम 7:50 बजे रावणभांठा मैदान भी पहुंचेंगे।
READ MORE: अमनजोत और दीप्ति के अर्धशतक के बाद भारतीय स्पिनरों की फिरकी में उलझा श्रीलंका
READ ALSO: विश्व पैरा चैंपियनशिप में तीसरा स्वर्ण जीतने के बाद सुमित का लक्ष्य भविष्य में 80 मीटर भाला फेंकना