CM Vishnudeo New Orders: सेहत को लेकर गंभीर हुए CM साय.. डॉक्टरों को सिर्फ जेनेरिक दवाएं लिखने के निर्देश, 108 को लेकर भी यह बड़ा फैसला
सबसे बड़े निर्देशों में 108 एम्बुलेंस सेवा सुविधा को दुरुस्त करने, कॉल के आधे घंटे के भीतर एम्बुलेंस की पहुँच सुनिश्चित करने, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने और सरकारी डॉक्टर मरीजों को सिर्फ जेनेरिक ही लिखे यह सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारीयों को दिए है।
CM Vishnudeo New Orders
रायपुर: नया रायपुर स्थित सचिवालय में जारी समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश के नए मुखिया विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य के मामले में कई महत्वपूर्ण आदेश अफसरों को दिए है। सीएम साय ने प्रदेश भर में ‘कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध’ अभियान चलाने के साथ प्रदेश को कुष्ठ रोग से मुक्त करने पर तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कुष्ठ रोगियों के हित में कई बड़ी घोषणाएं भी की है।
उन्होंने अफसरों को सड़कों पर घूमते मानसिक रोगियों के कल्याण हेतु तत्काल कदम उठाने, ऐसे मानसिक रोगियों को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराने और जगदलपुर, बिलासपुर में सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल फ़रवरी तक पूरा करने को कहा है। उन्होंने बताया है कि मार्च के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री इन अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे।
सबसे बड़े निर्देशों में 108 एम्बुलेंस सेवा सुविधा को दुरुस्त करने, कॉल के आधे घंटे के भीतर एम्बुलेंस की पहुँच सुनिश्चित करने, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने और सरकारी डॉक्टर मरीजों को सिर्फ जेनेरिक ही लिखे यह सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारीयों को दिए है।

Facebook



