Upcoming Kia Cars: नए साल में KIA करेगी बड़ा धमाका, Sonet Facelift के साथ ये इन दो दमदार कारों को भी कर सकती है लॉन्च 

Upcoming Kia Cars: KIA साल 2024 के शुरुआत में अपनी सबसे पसंदीदा कार सोनेट का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। इतना ही नहीं कंपनी

  •  
  • Publish Date - December 15, 2023 / 05:16 PM IST,
    Updated On - December 15, 2023 / 05:16 PM IST

Upcoming Kia Cars

नई दिल्ली : Upcoming Kia Cars: वाहन निर्माता कंपनी KIA ने भारतीय बाजार में तेजी से सफलता हासिल की है। KIA भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनियों में से एक है। KIA की गाड़ियों को ग्राहक बेहद जायदा पसंद करते हैं। कंपनी ग्राहकों से मिल रहे प्यार को देखते हुए साल 2024 की तैयारियों में जुट गई। KIA साल 2024 के शुरुआत में अपनी सबसे पसंदीदा कार सोनेट का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। इतना ही नहीं कंपनी इसी साल नई कार्निवल और EV9 को भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह भारतीय बाजार के लिए सेल्टोस से बड़ी कारों पर विचार कर रही है।
बता दें कि, KIA ने KA4 RV (रिक्रिएशनल व्हीकल) कॉन्सेप्ट को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। मूल रूप से यह कार नई कार्निवल थी, जो कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। KIA ने इसके अलावा 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट भी शोकेस की थी। इस EV का प्रोडक्शन वर्जन फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध है। बता दें कि कंपनी पहले भी भारत में कार्निवल बेचती थी लेकिन इसे बंद कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें : CG Congress News: कांग्रेस में हमेशा रहा दो खेमा..अब दोनों खेमे के लोग आमने-सामने, कांग्रेस में मचे बवाल पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष का बयान 

2024 में KIA लॉन्च करेगी Sonet Facelift

Upcoming Kia Cars: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कंपनी की तरफ से साल 2024 की शुरुआत में सोनेट फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जाएगा। सोनेट फेसलिफ्ट को 11 कलर ऑप्शन और HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X-Line जैसे 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जाएगा। सोनेट फेसलिफ्ट के फ्रंट फेसिया और रियर सेक्शन रिवाइज्ड किया गया है। सोनेट फेसलिफ्ट के केबिन में नए डिजाइन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और वेंटिलेडेट फ्रंट सीट्स हैं. इसके साथ ही, ADAS लेवल-1 भी दिया गया है।
सोनेट फेसलिफ्ट में पहले वाले इंजन ऑप्शन- 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन (82bhp और 115Nm), 1.5-लीटर डीजल इंजन (114bhp और 250Nm) और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (118bhp और 172Nm) हैं। बात अगर ट्रांसमिशन की करें तो 5-स्पीड MT, 6-स्पीड MT, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT मिलता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp