Mahadev Satta App Case: महादेव ऐप घोटाले मामले मेें आरोपियों की न्यायिक रिमांड बढ़ी, आरोपियों की गैर मौजूदगी में हुई सुनवाई
Mahadev Satta App Case: महादेव ऐप घोटाले मामले मेें आरोपियों की न्यायिक रिमांड बढ़ी, आरोपियों की गैर मौजूदगी में हुई सुनवाई
Mahadev online Satta App
रायपुर।Mahadev Satta App Case: छत्तीसगढ़ में चर्चित महादेव ऐप घोटाले मामले में पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्ता किया था उन आरोपियों को न्यायिक रिमांड खत्म हो गई है। लेकिन इन तीनों आरोपियों की गैर मौजूदगी में ही सुनवाई की गई है। आरोपियों को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। बताया जा रहा है कि इन तीन आरोपियों की न्यायिक रिमांड को 20 दिसंबर तक के लिए आगे बढ़ाया गया।
Mahadev Satta App Case: बता दें कि महादेव एप से आरोपियों ने बेटिंग करवा करके बहुत सारा पैसा कमाया था। जिसकी सूचना मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद 14 दिन की न्यायिक रिमांड खत्म होने पर उनकी गैर मौजूदगी में सुनवाई करते हुए जेल में बंद तीनों आरोपियों निलंबित पुलिस एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, आरक्षक भीम सिंह यादव और असीम दास की न्यायिक रिमांड 20 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई।

Facebook



