CM Vishnu Deo Sai: कंवर महोत्सव कार्यक्रम में सीएम साय का बड़ा ऐलान, समाज के भवन निर्माण के लिए की 50 लाख रुपए देने की घोषणा

CM Vishnu Deo Sai Announcement: सीएम विष्णुदेव साय कंवर समाज के भवन निर्माण के लिए की 50 लाख रुपए देने की घोषणा

  •  
  • Publish Date - January 28, 2024 / 06:09 PM IST,
    Updated On - January 28, 2024 / 06:09 PM IST

Sai Cabinet Decision

CM Vishnu Deo Sai Announcement: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इंडोर स्टेडियम पहुँच कंवर महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कंवर समाज के लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री साय के साथ पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर, वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय, समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि सरदार बलबीर सिंह स्टेडियम में कंवर गौरव उत्सव का आयोजन किया गया है। कंवर समाज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सम्मान किया। बता दें कि कंवर समाज के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने नशा बंदी को लेकर सीएम साय से अपील की।

Read more: Bihar Politics: एक डील में एक साथ कई निशाने, नीतीश को साथ लाकर बीजेपी बना रही नया सियासी समीकरण

वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कंवर महोत्सव कार्यक्रम में संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि मेरे लिये बड़ी ख़ुशी का दिन है। मुझे कंवर रत्न से सम्मानित किया। कंवर समाज के छोटे से कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया। यह पूरे कंवर समाज का सम्मान है। समाज के गौरव के साथ साथ ज़िम्मेदारी भी बढ़ गई है। मैं जीवनभर समाज का आभारी रहूँगा। आप लोगों से आशीर्वाद माँगने आया हूँ। मुझे विश्वास है कि पद के दायित्व को निभाने के लिए पूरे समाज का साथ मिलेगा। हमारे समाज में गहिरागुरु जैसे संत हुए। राजनीति के क्षेत्र में भी हमारे समाज का इतिहास है।

Read more: Nanki Ram Kanwar: कंवर महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम साय, पूर्व मंत्री ने नशा बंदी को लेकर सीएम से की ये अपील 

CM Vishnu Deo Sai Announcement: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आगे कहा कि मोदी की गारंटी पर विश्वास करके बीजेपी को आपने जिताया। गारंटी को पूरा करने के लिए सरकार ने प्रयास शुरू कर दिया है। कांग्रेस सरकार ने Psc भर्ती में घोटाला किया था। हमनें PSC घोटाले की जांच CBI को सौंप दी है। इसके अलावा सीएम विष्णुदेव साय ने टाटीबंध में स्थित समाज के भवन में निर्माण के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp