Reported By: Saurabh Singh Parihar
,Raipur News
रायपुर: Raipur Congress News, छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना को लागू किया जाने की मांग को लेकर रायपुर में आज कांग्रेस ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम खून से पत्र लिखा। पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना थी, लेकिन आज भाजपा सरकार में इस योजना को बंद कर दी गई है, लोग बहुत परेशान है। इस पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि जनता का खून चूस कर नौटंकी कर रहे।
छत्तीसगढ़ में बढ़ते बिजली बिल को लेकर कांग्रेस का विरोध तेज हो गया है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को खून से लिखी चिट्ठी भेजकर बिजली बिलों में राहत की मांग की है। इसके साथ ही कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के नाम चिट्ठी लिखकर बिजली बिल हाफ योजना फिर से लागू करने की मांग की। इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने फायर ब्रिगेड चौक पर इकठ्ठा होकर बिजली बिलों में राहत की आवाज उठाई।
Raipur News, विकास उपाध्याय समेत कांग्रेस नेताओं ने खून से चिट्ठी लिखकर, मुख्यमंत्री से यह अपील की कि 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा किया जाए। पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में मध्यम और गरीब उपभोक्ताओं को बिजली बिल देने में बहुत दिक्कत हो रही है, इसलिए आज हम खून से मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिख रहे हैं।
विकास उपाध्याय ने कहा, “भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान बिजली बिल हाफ योजना लागू करने का वादा किया था, लेकिन अब वादे पर अमल नहीं हो रहा।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार चुनाव के दौरान एनडीए सरकार ने मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, लेकिन छत्तीसगढ़ में इस पर कोई चर्चा नहीं की गई।
Raipur News, कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कांग्रेस दशकों तक जनता का खून चूसी है, अब खून से पत्र लिखने की नौटंकी कर रहे हैं। हम प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में मुफ्त बिजली देने की दिशा में काम कर रहे हैं।