Reported By: Saurabh Singh Parihar
,DA Hike in Chhattisgarh/Image Source: IBC24
रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते में वृद्धि का ऐलान किया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही के लिए कर्मचारियों के DA में इजाफा कर दिया गया है। अब राज्य के लगभग चार लाख से अधिक कर्मचारियों को 53% की जगह 55% महंगाई भत्ता मिलेगा। DA Hike in Chhattisgarh
DA Hike in Chhattisgarh: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस संबंध में सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए यह निर्णय ले रही है। इसके तहत छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब केंद्रीय कर्मचारियों के समान 55 प्रतिशत हो गया है। इस निर्णय से कर्मचारियों को जुलाई माह से प्रत्यक्ष लाभ मिलने की संभावना है। हालांकि कर्मचारी संगठनों की मांग है कि यह बढ़ा हुआ DA 1 जनवरी 2025 से लागू किया जाए।
DA Hike in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ मंत्रालय सरकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र राजपूत ने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा की हम राज्य सरकार और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद करते हैं। यह निर्णय निश्चित रूप से कर्मचारियों के हित में है। हालांकि यदि इसे 1 जनवरी से लागू किया जाता तो यह और भी सराहनीय होता। राज्य सरकार के इस फैसले को कर्मचारी वर्ग ने सकारात्मक रूप में लिया है और इसे महंगाई के दौर में राहत देने वाला कदम माना है।