Abhanpur Dead Body Found: अभनपुर ने मिली जवान युवक की लाश.. पास में पड़ा था नारियल, नीम्बू और अगरबत्ती, उलझ गया पूरा मामला
dead body found in suspicious condition in Abhanpur फ़िलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है।
dead body found in Abhanpur | Image Credit- shutterstock.com
dead body found in suspicious condition in Abhanpur : रायपुर: जिला मुख्यालय से लगे अभनपुर में एक लाश बरामद की गई है। मृतक का नाम नरेंद्र साहू बताया जा रहा है। नरेंद्र अपने गाँव में ही कंप्यूटर दुकान का संचालन करता था। नरेंद्र की लाश खोरपा गाँव में खाली पड़े जमीन से बरामद की गई है।
अभनपुर में मिली लाश
dead body found in suspicious condition in Abhanpur : हैरानी की बात यह है कि नरेंद्र के शव के पास से ही नारियल, अगरबत्ती, निम्बू और गंगाजल समेत कुछ पूजा सामग्री भी बरामद की गई हैं। फ़िलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की जाँच ह्त्या के एंगल से कर रही है। जानकारी के लिए नरेंद्र के परिजन और उसके दोस्तों से भी पूछताछ की जा सकती हैं।

Facebook



