CG News:। Photo Credit: @deepak_baij X
रायपुर। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने अमेरिका से अप्रवासी भारतीयों को डिपोर्ट करने को मामले को शर्मनाक बताया। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कल हमारे देश के लिए बहुत शर्मनाक रहा। अमेरिका से अप्रवासी भारतीयों को बेड़ियों में खुद के विमान से लाया गया और प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं कहा। एक कोलंबिया ने अमेरिका के विमान को उतरने तक नहीं दिया। अपने विमान से सम्मानजनक लेकर आए उनका स्वागत भी किया।
भारतीयों को डिपोर्ट करने पर
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पूछा कि, प्रधानमंत्री के 56 इंच के सीने का क्या हुआ? पीसीसी पूरे जिले में एक प्रेस कांफ्रेंस करेगी। दीपक बैज ने कहा कि, देश के विदेश मंत्री इसे सामान्य घटना बताते हैं। लेकिन, यह केंद्र सरकार की नाकामी है। आज ही सभी जिलों में प्रेस कांफ्रेंस होगी, केंद्र और अमेरिका सरकार के खिलाफ कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने के मामले में पीसीसी दीपक बैज ने कहा कि, रमन सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता है, तीन बार के मुख्यमंत्री हैं उनको अपनी पद मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। इस तरह से खुलेआम पार्टी का प्रचार करना संवैधानिक पद का उल्लंघन है।
बागियों के खिलाफ कार्रवाई पर
बागियों के खिलाफ कार्रवाई के मामले में PCC चीफ दीपक बैज कहा कि, भाजपा में ज्यादा बागी है इसलिए वे डर कर जल्दी-जल्दी कार्रवाई कर रहे हैं। हमारे यहां बागी कम है, फिर भी हमने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया है बागियों पर तत्काल कार्रवाई करें। बहुत से बागियों से चर्चा कर उन्हें समझाइश दी गई है। वह नामांकन भर दिए हैं मगर समर्थन कांग्रेस का कर रहे हैं।
डिप्टी CM अरुण साव के धान खरीदी वाले बयान पर
डिप्टी CM अरुण साव के धान खरीदी वाले बयान पर PCC चीफ ने कहा कि, अगर उनकी व्यवस्था अच्छी थी तो 3100 में खरीदने का वादा कर 2300 में क्यों खरीदें रहे हैं। धान उठाओ समय पर नहीं हुआ , पूरे किसान अपना धान नहीं बेच पाए, लक्ष्य के हिसाब से धान खरीदी नहीं कर पाए, किसानों के खातों में अब तक पैसा नहीं गया, इसे अच्छी व्यवस्था बताते हैं तो इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता। हमने तो केंद्र के सहयोग के बगैर ही अच्छे से धान खरीदी की, लेकिन यह पहले साल में ही हांफने लगे हैं।
मुख्यमंत्री के रोड शो पर
मुख्यमंत्री के कल होने वाले रोड शो पर तंज कसते हुए कहा कि, सीएम साहब का रोड शो हो या ये कुछ भी करें कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। क्योंकि, जनता को मालूम है CM रिमोट कंट्रोल से चल रहे हैं, और उनकी सरकार फ्लाप साबित हुई है। उनको रोड शो की जगह फ्लाप शो करना चाहिए।
No products found.
Last update on 2025-12-04 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API