Deepak Baij Statement: 'दीपक बैज हैं तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लेकिन पार्टी में क्या हो रहा कुछ पता नहीं' मीडिया के सामने कहा- मुझे तो जानकारी ही नहीं | Deepak Baij Statement on letter Bomb and insult of Bhupesh Baghel

Deepak Baij Statement: ‘दीपक बैज हैं तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लेकिन पार्टी में क्या हो रहा कुछ पता नहीं’ मीडिया के सामने कहा- मुझे तो जानकारी ही नहीं

Deepak Baij Statement: 'दीपक बैज हैं तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लेकिन पार्टी में क्या हो रहा कुछ पता नहीं' मीडिया के सामने कहा- मुझे तो जानकारी ही नहीं

Edited By :   Modified Date:  March 19, 2024 / 01:37 PM IST, Published Date : March 19, 2024/1:37 pm IST

रायपुर: Deepak Baij Statement लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में एक के बाद एक धमाके हो रहे हैं। इन धमाकों से कांग्रेस पार्टी पूरी तरह हिल गई है। कांग्रेस के नेता ही पार्टी नेताओं की पोल खोलने में लगे हुए हैं। पहले राजनांदगांव में सुरेंद्र दाऊ ने भरे मंच पर भूपेश बघेल की प्राइवेट लिमिटेड सरकार की पोल खोल दी तो दूसरी ओर अरुण सिसोदिया ने कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल पर करोड़ों रुपए का गबन का अरोप लगाया है। वहीं, अब इस मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है।

Read More: Sita Soren resigned : पूर्व सीएम की भाभी और विधायक ने दिया पार्टी से इस्तीफा, लंबे समय से थी नाराज

Deepak Baij Statement अरुण सिसोदिया के लेटर बम को लेकर दीपक बैज ने कहा कि मुझे अब तक इस तरह का कोई पत्र नहीं मिला है। फिलहाल अरुण सिसोदिया पार्टी के किसी पद में नहीं हैं। कांग्रेस में सभी को अपनी बात कहने का हक है, सभी पार्टी फोरम में अपनी बात कहें तो अच्छा होगा। बता दें कि अरुण सिसोदिया ने रामगोपाल अग्रवाल पर बिना पीसीसी चीफ की अनुमति के विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी टेसू मीडिया को करोड़ों रुपए का भुगतान किया है।

Read More: Electoral Bond Latest News: क्या छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप्प का पैसा BJP को भी मिल रहा?.. जानें किसने पूछा ये सनसनीखेज सवाल..

वहीं दीपक बैज ने राजनांदगांव में सार्वजनिक मंच पर भूपेश बघेल की पोल खुलने के मामले को लेकर कहा कि इस मामले में जिला कांग्रेस अपने स्तर पर निर्णय लेगी। अब तक यह मामला हमारे सामने नहीं आया है, हमारे सामने आएगा तब उचित निर्णय लेंगे। ज्ञात हो कि सुरेंद्र दाऊ “पांच साल में कार्यकर्ताओं का न कोई काम हुआ और ना ही कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ। 5 साल में एक ही नेता नहीं दिखा, आज वह गायब है। मेरी बातें यदि बुरी लगी हो तो मुझे पार्टी से निष्कासित कर सकते हैं। 5 साल हम आपसे मिलने के लिए तरसते रहे, अगर मेरी बातें बुरी लगी तो मुझे पार्टी से निष्कासित कर सकते हैं।”

Read More: CG Congress Scam: भूपेश बघेल के इशारों पर रामगोपाल अग्रवाल ने विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी को किया करोड़ों का भुगतान? कॉन्ट्रैक्ट लेटर आया सामने

अब सोचने वाली बात ये है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पार्टी में क्या हो रहा है पीसीसी चीफ को ही पता नहीं है। जबकि पिछले 24 घंटे से सोशल मीडिया और मीडिया में इन खबरों को लेकर बवाल मचा हुआ है।

Read More: Today Live News And Updates 19th March 2024: NDA में शामिल होंगे मनसे प्रमुख राज ठाकरे? गठबंधन को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp