Ram Mandir Model in Sarafa Bazar: राममय हुआ सराफा बाजार, प्राण प्रतिष्ठा से पहले बढ़ गई इस चीज की डिमांड…
Ram Mandir Model in Sarafa Bazar: सोने से बने राम मंदिर मॉडल और राम दरबार की मांग तेजी से बढ़ गई है। सिक्कों की भी डिमांड बढ़ गई है।
Ram Mandir Model in Sarafa Bazar
Ram Mandir Model in Sarafa Bazar: रायपुर। 22 जनवरी को भगवान रामलला के अभिषेक से पहले सराफा बाजारों में सोने से बने राम मंदिर मॉडल और राम दरबार की मांग तेजी से बढ़ गई है। इतना ही नहीं राम मंदिर और राम दरबार के फोटो वाले चांदी के सिक्कों की भी डिमांड बढ़ गई है। ग्राहकों की मांग को देखते हुए सराफा कारोबारियों ने मॉडल और सिक्कों का स्टॉक बुलवा लिया है।
Ram Mandir Model in Sarafa Bazar: सोने से बने राम मंदिर मॉडल की खूबसूरती लोगों को आकर्षित कर रही है, यही कारण है कि लोगों के बीच इसकी मांग ज्यादा देखी जा रही है। सराफा व्यापारियों का कहना है कि जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे राम मंदिर मॉडल, राम दरबार और सिक्कों की खरीदारी बढ़ रही है।

Facebook



