Devraj Patel Road Accident: यूट्यूबर देवराज कैसे हुआ सड़क हादसे का शिकार, पुलिस ने किया पूरे मामले का खुलासा..
Devraj Patel Road Acciden
Devraj Patel Road Accident: पुलिस ने यूट्यूबर कॉमेडियन देवराज पटेल के मौत पर मीडिया से जानकारी साझा की है। सिविल लाइन पुलिस ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि ट्रक से हुए एक्सिडेंट में देवराज पटेल की मृत्यु हो गई। उसके साथ उसका दोस्त भी था। जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये रायपुर से वीडियो बनाकर आ रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ। ट्रक उनके कब्जे में हैं और ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया गया है। देवराज का दोस्त अभी स्थिर है, उसे ज्यादा चोटें नहीं आई हैं।
DIil se bura lagta hain bhai memes
बता दें कि यह पूरा हादसा तेलीबांधा के लाभांडी के पास सामने आया है। एक तेज रफ़्तार ट्रक ने देवराज पटेल की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया था। इस हादसे में जहाँ देवराज की मौत हो गई थी तो वही उसके दोस्त को मामूली चोटें आई थी। (Devraj Patel Road Accident) उसे हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। देवराज की मौत से देश-प्रदेश में फैले उनके लाखो प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सीएम भूपेश बघेल ने भी देवराज के कम उम्र में ही निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

ट्रक से हुए एक्सिडेंट में देवराज पटेल की मृत्यु हो गई। उसके साथ उसका दोस्त भी था। हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये रायपुर से वीडियो बनाकर आ रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ। ट्रक हमारे कब्जे में हैं और ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया गया है। देवराज का दोस्त अभी स्थिर है, उसे… pic.twitter.com/R76hng6uxW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2023

Facebook



