Deepak Baij: ‘छत्तीसगढ़ में हो रही DGP-IGP कांफ्रेंस लेकिन DG की नियुक्ति नहीं कर पाई सरकार’… PCC चीफ दीपक बैज ने उठाए सवाल
PCC चीफ दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कानून-व्यवस्था बिगड़ चुकी है और प्रधानमंत्री को इसकी समीक्षा करनी चाहिए। SIR प्रक्रिया में BLO पर दबाव, धान खरीदी में अव्यवस्था और नई जमीन गाइडलाइन पर जनता के आक्रोश को लेकर कांग्रेस ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
Deepak Baij On CG Government/Image Credit: IBC24 File Update
- दीपक बैज की प्रधानमंत्री से व्यवस्था की समीक्षा की मांग।
- दीपक बैज SIR प्रक्रिया में अव्यवस्था का आरोप।
- धान खरीदी, टोकन व्यवस्था और नई जमीन गाइडलाइन।
Deepak Baij: रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री जब रायपुर में आयोजित DG कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आ रहे हैं, ऐसे समय में राज्य की पुलिस व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियाँ सवालों के घेरे में हैं।
DG कॉन्फ्रेंस पर दीपक बैज ने कहा कि इसमें शामिल होने गृह मंत्री और प्रधानमंत्री आ रहे हैं, सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि छत्तीसगढ़ सरकार अपना DG नियुक्त नहीं कर पाई है, वहीं छत्तीसगढ़ का अपराध UP और बिहार को कॉम्पिटिशन दे रहा है। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री को अपने दौरे के दौरान राज्य की कमजोर कानून-व्यवस्था की समीक्षा भी करनी चाहिए।
BLO पर दबाव का आरोप
SIR प्रक्रिया को लेकर बैज ने कहा कि चुनाव आयोग दावा कर रहा है कि 97% फॉर्म भरे जा चुके हैं लेकिन ज़मीनी स्तर पर फॉर्म का कलेक्शन नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि BLO पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है और कई BLO मानसिक तनाव में हैं।ग वाले दावा कर रहे है कि 97% से अधिक फॉर्म भर दिए लेकिन कलेक्शन नहीं हुआ है।
SIR प्रक्रिया पर गंभीर सवाल
बैज ने दावा किया कि अभी भी 50% से अधिक फॉर्म जमा नहीं हुए हैं, और बेमेतरा जिले में एक-एक फॉर्म बांटे जा रहे हैं। उन्होंने फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी SIR प्रक्रिया पर लगातार नजर बनाए हुए है।
धान खरीदी में अव्यवस्था
बैज ने कहा कि धान खरीदी शुरू हुए 13 दिन से अधिक हो चुके हैं, लेकिन कई खरीदी केंद्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है। टोकन जारी नहीं हो रहे हैं और कई जगहों पर अनावरी रिपोर्ट के आधार पर धान खरीदा जा रहा है, जिससे किसानों में भारी नाराज़गी है। उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में कांग्रेस बड़े आंदोलन और प्रदर्शन की तैयारी कर रही है।
जमीन की नई गाइडलाइन पर प्रतिक्रिया देते हुए बैज ने कहा कि इस फैसले को लेकर जनता में जबरदस्त आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए जमीन खरीदकर मकान बनाना अब सिर्फ सपना बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नई नीति से छोटे कारोबारियों का व्यापार चौपट हो गया है और सरकार की मंशा इस मामले में ठीक नहीं लगती।
इन्हें भी पढ़ें:-
- शह मात The Big Debate: कांग्रेस में सुपर फाइट..कलह की नई राइट! कांग्रेस को नई दर पर क्यों है एतराज?
- Amit Shah Raipur Visit: देर रात रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कल डीजी आईजी कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल
- Vande Bharat: फरार है ‘दरिंदा’..कब लगेगा ‘फंदा’? आखिर पुलिस की गिरफ्त से कैसे बच रहा आरोपी सलमान? देखें पूरा वीडियो

Facebook



