Dhamtari Mayor Congress Candidate : विजय गोलछा का नामांकन निरस्त मामला, चुनाव आयोग से शिकायत करेगी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

विजय गोलछा का नामांकन निरस्त मामला पकड़ा सियासी तूल..Dhamtari Mayor Congress Candidate: Vijay Golchha's nomination canceled case

Dhamtari Mayor Congress Candidate : विजय गोलछा का नामांकन निरस्त मामला, चुनाव आयोग से शिकायत करेगी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

Dhamtari Mayor Congress Candidate: IBC24


Reported By: Rajesh Mishra,
Modified Date: January 31, 2025 / 10:24 am IST
Published Date: January 31, 2025 10:20 am IST

रायपुर : Dhamtari Mayor Congress Candidate  धमतरी में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद्द होने का मामला सामने आया है। इस पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि विजय गोलछा का नामांकन सत्ता के दबाव में रद्द किया गया है। कांग्रेस ने इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी की भूमिका पर सवाल उठाए हैं और उनके मोबाइल कॉल डिटेल की जांच की मांग की है। इस घटनाक्रम के विरोध में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, जिसे वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में गठित किया गया है, चुनाव आयोग से संपर्क करने के लिए निकलेगा। प्रतिनिधिमंडल राजीव भवन से चुनाव आयोग की ओर जाएगा और इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से न्याय की मांग करेगा।

Read More : CG Sundari Pooja Tandekar’s : राजनीति में किस्मत चमकाने उतरी छत्तीसगढ़ सुंदरी पूजा टांडेकर को लगा झटका, अब नहीं लड़ सकेंगी चुनाव, वजह जान फूट-फूटकर रोईं

Dhamtari Mayor Congress Candidate  कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नामांकन रद्द करने के पीछे सत्ता का दबाव है और इसका उद्देश्य कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा को चुनाव से बाहर करना था। पार्टी ने जिला निर्वाचन अधिकारी की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए हैं और उनकी कॉल डिटेल की जांच की मांग की है ताकि मामले की सही स्थिति का खुलासा हो सके। बता दें कि धमतरी में कांग्रेस ने पार्टी जिला महामंत्री विजय गोलछा पर भरोसा जताकर उन्हें मैदान में उतारा था। वहीं भाजपा ने प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा को प्रत्याशी बनाया है। रामू रोहरा के अभिकर्ता ने कांग्रेस पार्टी के अधिकृत मेयर प्रत्याशी विजय गोलछा के फॉर्म पर आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि उनके फॉर्म में निगम में ठेकेदार के रूप में काम करने का जिक्र है। नियम के मुताबिक कोई अगर नगर निगम का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभार्थी है, वो महापौर का चुनाव लड़ने के योग्य नहीं माना जाता है। चुनाव आयोग ने उनकी आपत्ति पर जांच की तो सही पाया, जिसके बाद उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।