‘कांग्रेसियों के मुंह से राम नाम निकालने का श्रेय प्रधानमंत्री को, धरमलाल ने मंत्री कवासी लखमा को लिया आड़े हाथ..

‘कांग्रेसियों के मुंह से राम नाम निकालने का श्रेय प्रधानमंत्री को, धरमलाल ने मंत्री कवासी लखमा को लिया आड़े हाथ..

Former Leader of Opposition Dharamlal Kaushik on Manifesto

Modified Date: June 20, 2023 / 04:16 pm IST
Published Date: June 20, 2023 4:11 pm IST

रायपुर: राम नाम को लेकर प्रदेश में रार मचता दिखाई दे रहा है। आज जगन्नाथ यात्रा को लेकर राज्य सरकार और कांग्रेस नेताओं की ओर से आएं शुभकामना संदेश पर भाजपा नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने निशाना साधा है। (Dharamlal Kaushik attacked on Congress) कौशिक ने हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेसियों के मुंह से राम नाम निकालने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। कांग्रेसियों को भगवान राम, कृष्ण, जगन्नाथ का ज्ञान अब आया है। कौशिक ने कहा कि कांग्रेसियों को देश में सूपड़ा साफ होने का कारण पता चल गया हैं। वे जान गए है जिन्होंने राम को छोड़ा, राम ने उनको छोड़ दिया है।

22 जून को अमेरिका दौरे पर जाएंगे PM मोदी, Elon Musk सहित इन हस्तियों से करेंगे मुलाकात

परीक्षा में पास होेने देना था पैसा, जेवरात लूटने कर दी दोस्त की मां की हत्या, अब कोर्ट ने सुनाई ये सजा

 ⁠

दरअसल धरमलाल कौशिक का यह निशाना कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा और पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम पर था। प्रदेशाध्यक्ष मरकाम ने प्रदेशवासियों को जगन्नाथ यात्रा कि बधाई देते हुए कहा था कि भगवान जगन्नाथ हम सबके है, जो भी मंदिर जाता है सबको आशीर्वाद देते है। (Dharamlal Kaushik attacked on Congress)उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा था कि भले ही हमारे शासन काल में मंदिर बना फिर भी भगवान राम, जगन्नाथ हम सबके। धरमलाल मरकाम के इन्ही बयानों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown