Raipur Dr Ambedkar Hospital News: होली के दिन भी जारी रहेंगी मेकाहारा में आपातकालीन सेवाएं.. CM साय के निर्देश पर अधीक्षक ने जारी किया आदेश
होली के दौरान संभावित सड़क दुर्घटनाओं, जलने, झगड़े या अन्य स्वास्थ्य आपात स्थितियों को ध्यान में रखते हुए ट्रॉमा और इमरजेंसी यूनिट को विशेष रूप से मजबूत बनाया गया है। मेडिकल स्टाफ को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहने को कहा गया है।
Emergency services will continue on Holi in Raipur || Image- Dr BR Ambedkar Hospital Facebook
- होली पर अम्बेडकर अस्पताल में विशेष चिकित्सा प्रबंध, 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी आपातकालीन सेवाएं
- ट्रॉमा सेंटर सशक्त, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश
- होली के दिन ओपीडी बंद, लेकिन इमरजेंसी वार्ड और चिकित्सा इकाइयां पूरी क्षमता से कार्यरत
Emergency services will continue on Holi in Raipur: रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के दिशानिर्देश पर होली के मद्देनजर अम्बेडकर अस्पताल में विशेष चिकित्सा उपाय किए गए हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने सभी डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल कर्मियों और संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत इलाज मुहैया कराया जा सके।
आपातकालीन सेवाएं चौबीसों घंटे रहेंगी उपलब्ध
होली के दौरान किसी भी दुर्घटना या आकस्मिक चिकित्सा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आपात चिकित्सा सेवाओं को 24×7 संचालित रखने के निर्देश दिए गए हैं। चूंकि 14 मार्च को शासकीय अवकाश रहेगा, इसलिए ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी, लेकिन इमरजेंसी वार्ड, ट्रॉमा सेंटर और अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा इकाइयां पूरी क्षमता से कार्यरत रहेंगी।
चिकित्सा संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था
Emergency services will continue on Holi in Raipur: आपातकालीन वार्डों में जीवन रक्षक दवाओं, आवश्यक उपकरणों और संसाधनों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है, जिससे मरीजों को तत्काल चिकित्सा सहायता मिल सके।
ट्रॉमा एवं इमरजेंसी यूनिट को किया गया सशक्त
होली के दौरान संभावित सड़क दुर्घटनाओं, जलने, झगड़े या अन्य स्वास्थ्य आपात स्थितियों को ध्यान में रखते हुए ट्रॉमा और इमरजेंसी यूनिट को विशेष रूप से मजबूत बनाया गया है। मेडिकल स्टाफ को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहने को कहा गया है। अस्पताल प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि होली के दौरान सतर्क रहें और किसी भी स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में तत्काल अस्पताल की आपातकालीन सेवाओं का लाभ उठाएं।

Facebook



