कल से शुरू होगा BJP का ‘पोल खोल अभियान’, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- राजधानी पूरी तरह से खोदापुर बन गया है…
Exposed campaign of BJP councilors from August 5 नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने प्रेसवार्ता ली। बड़ा बयान सामने आया है।
MLAs from other states will take charge of 230 seats in MP
bjp ka pol khol abhiyaan: रायपुर। नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने प्रेसवार्ता ली। BJP नेता प्रमोद साहू, समेत अन्य पार्षद भी मौजूद रहे। इस प्रेसवार्ता में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि BJP पार्षदों का पोल खोल अभियान शुरू होगा। इस अभियान में सभी BJP पार्षद शामिल होंगे।
Read more: महिला डिप्टी कलेक्टर ने दिया इस्तीफा, जिला प्रशासन पर लगाया ये बड़ा आरोप
bjp ka pol khol abhiyaan: BJP पार्षद महापौर एजाज ढेबर के कामों की पोल खोलेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जय स्तंभ चौक से कल अभियान की शुरुवात होगी। 3 साल में महापौर ने कोई भी काम नहीं किया। रायपुर पूरी तरह से खोदापुर बन गया है। जलजमाव की स्थिति समेत कई मामले को लेकर जनता के बीच में जाएंगे। बता दें कि 5 अगस्त से BJP पार्षदों का पोल खोल अभियान शुरू होगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



