Shoaib Dhebar sent to jail
रायपुर: Shoaib Dhebar sent to jail, रायपुर के पूर्व महापौर ऐजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर को गिरफ्तार कर भेज दिया गया है। जेल मैन्युअल का पालन नहीं करने और मुलाकाती कक्ष में जबरदस्ती प्रवेश करने के मामले में जेल भेजा गया है। गंज थाना में जेल प्रहरी की शिकायत पर FIR दर्ज हुई थी। शोएब ढेबर जेल में बंद शराब घोटाला मामले में आरोपी अनवर ढेबर का बेटा है। गंज थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
read more: 15 अगस्त को मांस दुकानें बंद करने का आदेश, आदित्य ठाकरे ने कहा ‘हम ज़रूर खाएँगे मांसाहार’
इससे पहले केंद्रीय जेल में बंद रायपुर के पूर्व मेयर एजाज ढेबर के भतीजे और छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर को सभी प्रकार के मुलाकात से आगामी तीन माह के लिए प्रतिबंधित किया गया था। शोएब ढेबर द्वारा जेल अधिकारियों की अनुमति के बिना जबरदस्ती मुलाकात कक्ष में प्रवेश कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई, इस आधार पर यह प्रतिबंध लगाया गया था।
जेल अधीक्षक रायपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार शोएब ढेबर ने अधिवक्ता मुलाकात के समय संबंधित अधिकारियों द्वारा मना किए जाने के बावजूद जबरन प्रवेश किया, जिससे जेल के सुरक्षा और संचालन व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न हुआ। इस घटना की जांच उप जेल अधीक्षक एमएन प्रधान द्वारा की गई, रिपोर्ट में शोएब ढेबर द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की पुष्टि की गई थी।