‘229 करोड़ रुपए के गोबर घोटाले का बैलेंस किसके पास है?’, पूर्व मंत्री ने CM से मांगा जवाब

Bhupesh government for Rs 246 crore cow gobar scam इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां कमर कस ली है।

  •  
  • Publish Date - July 25, 2023 / 12:32 PM IST,
    Updated On - July 25, 2023 / 12:32 PM IST

Bhupesh government for Rs 246 crore cow gobar scam

Bhupesh government for Rs 246 crore cow gobar scam : रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां कमर कस ली है। बीते दिनों विधानसभा मानसून सत्र में भाजपा विधायकों ने गौठान के नाम पर पूरे छत्तीसगढ़ में घोटाला होने की बात कहते हुए चारा घोटाले से भी बड़ा गोबर घोटाला का मुद्दा उठाया था। बता दें कि इन दिनों बीजेपी, सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साध रही है।

Read more: 5 से ज्यादा बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस, 700 वाहन चालकों का DL रद्द 

इसी बीच पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। ट्वीट में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार के 246 करोड़ रुपए गोबर का भुगतान दर्शाया है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि 229 करोड़ रुपए का गोबर घोटाला हुआ है।

Read more: NEET UG counselling 2023: मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 

Bhupesh government for Rs 246 crore cow gobar scam : 17 करोड़ों का वैल्यू एडिशन करने के बाद 229 करोड़ का बैलेंस किसके पास है?वहीं पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने ट्वीट कर पूछा कि 229 करोड़ गोबर का पैसा किसके जेब में है?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें