Sri Sathya Sai Hospital: रायपुर का अनोखा सत्य साईं अस्पताल, जहां नहीं है कैश काउंटर, फिर भी बच्चों के हृदय रोग का मुफ्त इलाज
Sri Sathya Sai Hospital: रायपुर का अनोखा सत्य साईं अस्पताल, जहां नहीं है कैश काउंटर, फिर भी बच्चों के हृदय रोग का मुफ्त इलाज
Sri Sathya Sai Hospital/Image Source: IBC24
- रायपुर का सत्य साईं अस्पताल,
- 3 से 25 लाख की सर्जरी बिल्कुल मुफ्त,
- रायपुर का ये अस्पताल बना मसीहा,
रायपुर: Raipur News: दुनिया में जहां चिकित्सा सुविधाएं महंगी होती जा रही हैं, वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ऐसा अस्पताल भी है जहां इलाज के लिए पैसे की कोई ज़रूरत नहीं होती। यहां ना कोई कैश काउंटर है, ना बिल और ना ही पैसों की मांग। बात हो रही है श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल की जो बीते 13 वर्षों से बच्चों के हृदय रोग का पूरी तरह नि:शुल्क इलाज कर रहा है। Sri Sathya Sai Hospital
Sri Sathya Sai Hospital: इस अस्पताल को संचालित कर रहा है श्री सत्य साईं संजीवनी हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट जिसके चेयरमैन डा. सी. श्रीनिवास ने हाल ही में IBC24 से खास बातचीत में बताया कि यह दुनिया के उन गिने-चुने अस्पतालों में से एक है जहां न तो कोई कैश काउंटर है और न ही मरीज से किसी प्रकार का शुल्क लिया जाता है चाहे वह जटिल सर्जरी हो जांच हो या फिर दवाइयां। बच्चों के दिल के इस अस्पताल में दुनिया का कोई भी मरीज आ सकता है अपने बच्चे का फ्री में इलाज करवा कर लौट सकता है।
Sri Sathya Sai Hospital: यहां दिल से संबंधित वो सर्जरी जिनकी लागत निजी अस्पतालों में 3 से 25 लाख रुपए में होने वाली जटिल सर्जरी यहां बिना कोई रकम दिए हो जाती है। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में बना ये है सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल। अब यहां मातृत्व शिशु अस्पताल भी बनाया गया है। यहां गर्भवती महिलाओं को रखा जाता है गर्भ में ही बच्चे की जांच की जाती है, अगर उसके हृदय में कोई दिक्कत हो तो फौरन इलाज दिया जाता है। अस्पताल अब यहां नर्सिंग की पढ़ाई करवा रहा है। हर साल 60 स्टूडेंट यहां नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे हैं और अपना करियर बना रहे हैं वो भी नि-शुल्क।

Facebook



