भिलाई में चलती कार में ऐसा काम कर रही थी युवती, किसी ने रिकॉर्ड करके कर दिया वायरल
भिलाई में चलती कार में ऐसा काम कर रही थी युवती, किसी ने रिकॉर्ड करके कर दिया वायरल! Girl Do This in Running Car
दुर्ग: Girl Do This in Running Car भिलाई में चलती कार पर स्टंट करना लकड़ी को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के चंद घंटे बाद पुलिस ने लकड़ी के पिता को चालान भेजा, जिसके बाद लड़की के पिता थाने पहुंचकर 2 हजार 8 सौ रुपये का जुर्माना भरा और हाथ जोड़कर अपनी बेटी की नासमझी के लिए माफी भी मांगी। साथ ही लोगों को ऐसी गलती नहीं करने की अपील भी की।
Girl Do This in Running Car दरअसल, लड़की चलती कार से बाहर निकलकर वीडियो शूट करा रही थी। इसी बीच किसी ने पीछे से पूरा वाक्या अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो वायरल किया। वीडियो पुलिस के पास पहुंचते ही पुलिस ने एक्शन लिया।

Facebook



